{"_id":"69467118c5f01c6cd20cd88d","slug":"niranjanpur-market-will-be-shifted-chief-secretary-has-given-instructions-to-find-a-new-location-dehradun-news-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: निरंजनपुर मंडी होगी शिफ्ट, मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने दिए नई जगह तलाशने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: निरंजनपुर मंडी होगी शिफ्ट, मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने दिए नई जगह तलाशने के निर्देश
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:32 PM IST
सार
मुख्य सचिव ने देहरादून शहर यातायाता संकुलन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आढ़त बाजार पुनर्निर्माण कार्य का 20 जनवरी तक जीओ जारी करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने ली बैठक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने सचिवालय में देहरादून मोबिलिटी प्लान के संबंद में संबधित विभागों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि देहरादून शहर का यातायात संकुलन कम करने के लिए लगातार नए कदम उठाने होंगे। उन्होंने आढ़त बाजार, इंदिरा मार्केट आदि विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली।
Trending Videos
मुख्य सचिव ने निरंजनपुर मंडी को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने के लिए एमडीडीए को नई जगह तलाशने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किए जाने की भी बात कही। कहा कि 20 जनवरी तक इसका शासनादेश जारी कर दिया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शहर के छह जंक्शनों के सुधार के लिए 15 जनवरी तक जीओ जारी किए जाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य सचिव ने शहर के भीड़-भाड़ वाले महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में बनी पार्किंग के 100 प्रतिशत उपयोग न होने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब तक तैयार पार्किंग का 100 प्रतिशत उपयोग होना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम द्वारा लागू की जा रही ऑन रोड पार्किंग को अन्य मार्गों में भी लागू किए जाने की बात कही, ताकि लोग अपने वाहनों को सड़कों के बजाय पार्किंग में लगाने को प्रेरित हो।
जनवरी में पहली बोर्ड बैठक
मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को दिसम्बर माह में एसपीवी रजिस्टर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनवरी में पहली बोर्ड बैठक आयोजित कर ली जाए। उन्होंने आशारोड़ी में सीज वाहनों को रखने के लिए बनायी जा रही पार्किंग को शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने उम्टा द्वारा तैयार मोबिलिटी प्लान के तहत चिन्हित नए पार्किंग स्थलों की ग्राउण्ड ट्रुथिंग भी कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि ये स्थल पार्किंग के लिए उपयुक्त पाए जाते हैं तो इनको तैयार किया जाए। उन्होंने परेड ग्राउण्ड में अंडरग्राउण्ड पार्किंग का फीजिबिलिटी परीक्षण शीघ्र कराए जाने की बात भी कही।
ये भी पढ़ें...Uttarkashi: भोजन की तलाश में बच्चों के साथ घर में घुसा भालू, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, ग्रामीणों में दहशत
मुख्य सचिव ने शहर के खम्बों में लटकी बिना परमिशन और अवैध तारों के जालों शीघ्र हटाए जाने की भी बात कही। कहा कि शहर में जहां-जहां अंडरग्राउण्ड इलेक्ट्रिसिटी केबल का कार्य पूर्ण हो गया है, सड़कों को तत्काल दुरूस्त किया जाए।

कमेंट
कमेंट X