{"_id":"6946b8ab382abbce3902b954","slug":"stem-based-education-is-the-need-of-the-hour-dehradun-news-c-5-hld1006-860695-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: स्टेम आधारित शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: स्टेम आधारित शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता
विज्ञापन
विज्ञापन
-यूकॉस्ट ने टिहरी व हरिद्वार के शिक्षकों के लिए आयोजित की प्रशिक्षण कार्यशाला
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि स्टेम आधारित शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है। यह छात्रों में नवाचार, समस्या समाधान व तकनीकी दक्षता को विकसित करती है।
यूकॉस्ट की ओर से अब तक 95 स्टेम लैब स्थापित की जा चुकी हैं। इसी क्रम में टिहरी-हरिद्वार के स्टेम लैब से जुड़े गणित एवं विज्ञान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टिहरी व हरिद्वार से आए कुल 26 गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को स्टेम आधारित किट्स जैसे रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्रोन, एआई व एनसीईआरटी आधारित किट्स के संचालन व उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। आगामी एक वर्ष में उनके विद्यालयों में स्टेम लैब के माध्यम से आयोजित होने वाली गतिविधियों एवं कार्ययोजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रभारी आंचलिक विज्ञान केंद्र डॉ. ओपी नौटियाल, स्टेम समन्वयक मनोज कन्याल, मेंटर हिमानी एवं दीपक मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि स्टेम आधारित शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है। यह छात्रों में नवाचार, समस्या समाधान व तकनीकी दक्षता को विकसित करती है।
यूकॉस्ट की ओर से अब तक 95 स्टेम लैब स्थापित की जा चुकी हैं। इसी क्रम में टिहरी-हरिद्वार के स्टेम लैब से जुड़े गणित एवं विज्ञान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टिहरी व हरिद्वार से आए कुल 26 गणित एवं विज्ञान शिक्षकों को स्टेम आधारित किट्स जैसे रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्रोन, एआई व एनसीईआरटी आधारित किट्स के संचालन व उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। आगामी एक वर्ष में उनके विद्यालयों में स्टेम लैब के माध्यम से आयोजित होने वाली गतिविधियों एवं कार्ययोजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रभारी आंचलिक विज्ञान केंद्र डॉ. ओपी नौटियाल, स्टेम समन्वयक मनोज कन्याल, मेंटर हिमानी एवं दीपक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X