{"_id":"6946b7b35f3102034b0baec7","slug":"bjp-will-launch-my-census-my-village-campaign-dehradun-news-c-5-hld1006-860696-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: भाजपा शुरू करेगी मेरी गणना मेरा गांव अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: भाजपा शुरू करेगी मेरी गणना मेरा गांव अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट बोले- जनमानस पटल से नहीं मिटने वाली कांग्रेस की तुष्टिकरण की छवि
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। भाजपा राज्य के पर्वतीय स्वरूप को बरकरार रखने के लिए शीघ्र मेरी गणना मेरा गांव अभियान शुरू करेगी। जिसमें अन्य प्रदेश ही नहीं विदेश में रहने वाले प्रवासियों से भी गांवों में गणना सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात कर उन्हें जल्द उत्तराखंड आने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने जल्द शुरू होने वाली जनगणना को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य का कोई भी व्यक्ति, चाहे वो किसी भी प्रदेश या विदेश में रहे, उसे अपनी गणना मूल क्षेत्र में करवानी चाहिए।
विगत जनगणना के बाद हुए परिसीमन में पर्वतीय क्षेत्रों में विधानसभा की संख्या में कमी आना सामने आया था। उन्होंने मेरी गणना मेरा गांव की अपील करते हुए कहा कि कोई कहीं भी रहे, विदेश में भी, तो भी अपनी गणना गांव में करवाएं।
शीघ्र ही पार्टी भी एक टीम बनाकर, इस अभियान को चलाने जा रही है। वह सभी प्रदेशों और विदेश में रह रहे लोगों से संपर्क कर अनुरोध करेगी कि वोट कहीं भी हो लेकिन अपनी गणना अपने गांव में ही करवाएं।
-- -
जनता चुनाव में बता देती है कि कौन राम का वंशज, कौन रावण का
पूर्व सीएम हरीश रावत के भाजपा पर की गई टिप्पणी पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि असली प्रमाणपत्र जनता देती है, जो चुनाव में जिताकर साबित करती है कि वह किसे राम का वंशज मानती है और किसे रावण का। लिहाजा भाजपा को किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। देश की जनता जानती है कि किसके कामकाज, आचार व्यवहार मेल खाते हैं, कौन पांडव है, कौन कौरव या कहां राम रावण। हिंदू मुस्लिम की राजनीति पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकारें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करती है। ये सब कांग्रेस और विपक्ष का एजेंडा रहता है कि तुष्टिकरण करो और पकड़े जाने पर आरोप लगे तो पलटकर हल्ला मचाना शुरू कर दो।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। भाजपा राज्य के पर्वतीय स्वरूप को बरकरार रखने के लिए शीघ्र मेरी गणना मेरा गांव अभियान शुरू करेगी। जिसमें अन्य प्रदेश ही नहीं विदेश में रहने वाले प्रवासियों से भी गांवों में गणना सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात कर उन्हें जल्द उत्तराखंड आने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने जल्द शुरू होने वाली जनगणना को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य का कोई भी व्यक्ति, चाहे वो किसी भी प्रदेश या विदेश में रहे, उसे अपनी गणना मूल क्षेत्र में करवानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विगत जनगणना के बाद हुए परिसीमन में पर्वतीय क्षेत्रों में विधानसभा की संख्या में कमी आना सामने आया था। उन्होंने मेरी गणना मेरा गांव की अपील करते हुए कहा कि कोई कहीं भी रहे, विदेश में भी, तो भी अपनी गणना गांव में करवाएं।
शीघ्र ही पार्टी भी एक टीम बनाकर, इस अभियान को चलाने जा रही है। वह सभी प्रदेशों और विदेश में रह रहे लोगों से संपर्क कर अनुरोध करेगी कि वोट कहीं भी हो लेकिन अपनी गणना अपने गांव में ही करवाएं।
जनता चुनाव में बता देती है कि कौन राम का वंशज, कौन रावण का
पूर्व सीएम हरीश रावत के भाजपा पर की गई टिप्पणी पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि असली प्रमाणपत्र जनता देती है, जो चुनाव में जिताकर साबित करती है कि वह किसे राम का वंशज मानती है और किसे रावण का। लिहाजा भाजपा को किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। देश की जनता जानती है कि किसके कामकाज, आचार व्यवहार मेल खाते हैं, कौन पांडव है, कौन कौरव या कहां राम रावण। हिंदू मुस्लिम की राजनीति पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकारें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करती है। ये सब कांग्रेस और विपक्ष का एजेंडा रहता है कि तुष्टिकरण करो और पकड़े जाने पर आरोप लगे तो पलटकर हल्ला मचाना शुरू कर दो।

कमेंट
कमेंट X