{"_id":"695e7478685a16014608fe85","slug":"first-the-evidence-at-the-scene-was-destroyed-and-now-the-government-is-demanding-evidence-godiyal-dehradun-news-c-5-drn1043-873719-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहले घटनास्थल पर सबूत मिटाए अब साक्ष्य मांग रही सरकार : गोदियाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहले घटनास्थल पर सबूत मिटाए अब साक्ष्य मांग रही सरकार : गोदियाल
विज्ञापन
विज्ञापन
- कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप, अंकिता हत्या मामले में सरकार निष्पक्ष जांच से भाग रही है
- कहा, जनआंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ेगा, सीबीआई जांच करानी होगी
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्या के बाद घटनास्थल पर सुनियोजित प्लान के तहत सबूत मिटाने का प्रयास किया गया। अब भाजपा सरकार सीबीआई जांच कराने की मांग पर साक्ष्य मांग रही है। अंकिता को न्याय दिलाने की मांग ने पूरे प्रदेश में जन आंदोलन रूप ले लिया है। सरकार को इसके आगे झुकना पड़ेगा और सीबीआई जांच करानी पड़ेगी।
बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्या मामले में एसआईटी जांच व सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि हत्या की पुष्टि होने के बाद रिजॉर्ट पर बुल्डोजर किसके आदेश पर चलाया गया। पहले रिजार्ट मालिक ने अंकिता के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। अंकिता की हत्या से जुड़े वायरल ऑडियो में वीआईपी को लेकर नए तथ्य सामने आए। जबकि सरकार पहले से ही वीआईपी को बचाने का प्रयास कर रही है। नए तथ्यों पर मामले की दोबारा से जांच हो सकती है। इसमें किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं है।
गोदियाल ने कहा, जिस दिन ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उस दिन मैं दिल्ली में था और मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की है। यदि सरकार को इसमें किसी प्रकार का संदेह तो वह जांच करा सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, एसआईटी सरकार के अनुरूप काम रही है। कांग्रेस की मांग है कि पूरे प्रकरण की उच्च न्यायालय या सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि अंकिता के माता-पिता से बात कर सरकार हर जांच कराने को तैयार है। सवाल यह है कि अंकिता के माता-पिता घटना के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब सरकार सीबीआई जांच से भाग रही है। विपक्ष की ओर से किए जा रहे सवालों का सरकार जवाब दे। भाजपा नेता भी जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज रावत, निवर्तमान मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी मौजूद रहे।
Trending Videos
- कहा, जनआंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ेगा, सीबीआई जांच करानी होगी
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्या के बाद घटनास्थल पर सुनियोजित प्लान के तहत सबूत मिटाने का प्रयास किया गया। अब भाजपा सरकार सीबीआई जांच कराने की मांग पर साक्ष्य मांग रही है। अंकिता को न्याय दिलाने की मांग ने पूरे प्रदेश में जन आंदोलन रूप ले लिया है। सरकार को इसके आगे झुकना पड़ेगा और सीबीआई जांच करानी पड़ेगी।
बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्या मामले में एसआईटी जांच व सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि हत्या की पुष्टि होने के बाद रिजॉर्ट पर बुल्डोजर किसके आदेश पर चलाया गया। पहले रिजार्ट मालिक ने अंकिता के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। अंकिता की हत्या से जुड़े वायरल ऑडियो में वीआईपी को लेकर नए तथ्य सामने आए। जबकि सरकार पहले से ही वीआईपी को बचाने का प्रयास कर रही है। नए तथ्यों पर मामले की दोबारा से जांच हो सकती है। इसमें किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोदियाल ने कहा, जिस दिन ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उस दिन मैं दिल्ली में था और मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की है। यदि सरकार को इसमें किसी प्रकार का संदेह तो वह जांच करा सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, एसआईटी सरकार के अनुरूप काम रही है। कांग्रेस की मांग है कि पूरे प्रकरण की उच्च न्यायालय या सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि अंकिता के माता-पिता से बात कर सरकार हर जांच कराने को तैयार है। सवाल यह है कि अंकिता के माता-पिता घटना के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब सरकार सीबीआई जांच से भाग रही है। विपक्ष की ओर से किए जा रहे सवालों का सरकार जवाब दे। भाजपा नेता भी जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज रावत, निवर्तमान मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी मौजूद रहे।