Dehradun: ब्लैकलिस्ट होने से बच जाएगाी पूर्व विधायक चैंपियन की कार, लेकिन चालक के डीएल पर अभी भी तलवार
पूर्व विधायक चैंपियन की कार ब्लैकलिस्ट होने से बच जाएगाी, लेकिन चालक के डीएल पर अभी भी तलवार लटकी है।
विस्तार
चालान भरने के लिए राजी होने के बाद पूर्व विधायक चैंपियन की कार का नंबर तो ब्लैकलिस्ट होने से बच जाएगा, लेकिन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस पर अभी भी परिवहन विभाग की तलवार लटक रही है। उत्तराखंड में हुए चार चालानों की राशि 14 हजार है।
बता दें कि चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप और पूर्व मुख्य सचिव के बेटे आर. यशोवर्धन के बीच ओवरटेक के लिए जगह न देने पर विवाद हो गया था। इस दौरान दिव्य प्रताप ने आर. यशोवर्धन से मारपीट भी की थी। घटना में शामिल कार तब चर्चा में आई थी जब कार में अलग-अलग राज्यों में 19 चालान लंबित मिले। कार के उत्तराखंड में चार चालान लंबित मिले, जिनकी धनराशि 14 हजार रुपये है।
चालक पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना भी लगेगा
इस मामले में परिवहन विभाग की ओर से गत दिनों चैंपियन को नोटिस भेजा गया था। इस पर 25 नवंबर को चैंपियन ने अधिवक्ता के माध्यम से परिवहन विभाग को नोटिस का उत्तर भिजवाया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे चालान भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी कार का नंबर ब्लैकलिस्ट न किया जाए।
ये भी पढे़ं...राजाजी टाइगर रिजर्व: सात हाथियों की मार्मिक कहानियां...जगाई नई उम्मीद, चिल्ला जोन में शुरू हो पाई हाथी सफारी
ऐसे में कार तो बच जाएगी, लेकिन चालक के डीएल पर अभी भी तलवार लटकी है। संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि अगर डीएल नहीं दिखाया तो ऐसी स्थिति में उसे सस्पेंड किया जाएगा। सभी चालानों के दौरान कौन सा चालक कार चला रहा था, इसकी जांच की जा रही है। इसमें चालक पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना भी लगाया जाएगा।