सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   leopard Terror Uttarakhand Pauri Orders issued to kill leopard in Dobhal Dhandhari village shooters deployed

Pauri Garhwal: गुलदार को मारने के आदेश, शूटर तैनात...पांच दिनों से धरने पर बैठे लोगों ने किया आंदोलन स्थगित

संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 28 Nov 2025 01:57 PM IST
सार

गुलदार को मारने की मांग के लिए  डोभाल ढांडरी गांव में लोग पांच दिनों धरने पर बैठे थे। गुलदार को मारने के आदेश जारी होने के बाद लोगों ने आंदोलन स्थगित किया।

विज्ञापन
leopard Terror Uttarakhand Pauri Orders issued to kill leopard in Dobhal Dhandhari village shooters deployed
गुलदार। फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पौड़ी जिला मुख्यालय से सटे डोभाल ढांडरी गांव में गुलदार को मारने के आदेश जारी हो गए हैं। वहीं गुलदार को मारने की मांग के लिए पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे लोगों ने आदेश के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया है। वन विभाग ने विभागीय शूटर को गांव में तैनात कर दिया है।

Trending Videos


बृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने भी ढांडरी गांव पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना।बीते 21 नवंबर को डोभाल ढांढरी में गांव के पास घास काटते समय एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने घायल कर दिया था। घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश बना हुआ था। उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए बीते बुधवार को आक्रोशित लोगों ने पौड़ी-श्रीनगर हाईवे जाम कर 24 घंटे में गुलदार को मारने की मांग उठाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


डीएफओ गढ़वाल अभिमन्यु सिंह ने बताया कि प्रभावित गांव में गुलदार को पिंजरे में कैद करने व ट्रेंकुलाइज किए जाने के प्रयास किए गए थे। अब गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत पौड़ी रेंज नागदेव के डोभाल ढांढरी में गुलदार को मारने के आदेश प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने जारी किए हैं। रेंजर अफसर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को विभागीय शूटर पंकज नेगी को गांव में तैनात कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदर लाल मुयाल ने बताया कि उन्होंने इस मामले में वन विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की थी।

गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में रिफ्लेक्टिंग जैकेट पहनकर चारा पत्ती लेने जाएं महिलाएं : डीएम

जिले में गुलदार/बाघ व भालू प्रभावित क्षेत्रों में डीएम ने वन विभाग को नियमित रूप से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में महिलाएं रिफ्लेक्टिंग जैकेट पहनकर एक साथ चारा पत्ती लेने जाएं। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम स्वाति एस भदौरिया ने प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, जंगली जानवरों के हमलों और पीड़ितों को बांटे गए मुआवजे, जागरुकता कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने गुलदार के हमलों को कम करने के लिए एसडीओ वन को गुलदार/बाघ व भालू प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग बुशकटर मुहैया करवाकर प्रभावित क्षेत्र में झाड़ी कटान के कार्य तेजी से शुरू करवाए।

ये भी पढ़ें...उत्तराखंड में भालू का भय: जंगल के रास्ते से गुजरना मजबूरी, चमोली में बच्चे सीटियां बजाकर स्कूल से पहुंच रहे घर

डीएम ने कहा कि पुलिस के बेहतर निशानेबाजों की सूची वन विभाग को उपलब्ध कराई जाए, जिससे जरूरत के समय पर उनकी मदद ली जाएगी। निर्देश दिए कि आपात स्थिति में ग्राम प्रहरी और पीआरडी स्वयंसेवक भी गश्त में वन विभाग के साथ सहयोग करेंगे। बैठक में डीएफओ लैंसडौन जीवन मोहन दगाड़े व डीएफओ कालागढ़ तरुण श्रीधर ने फॉक्स लाइट, सोलर लाइट, बायो फेंसिंग आदि उपकरणों की जानकारी दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed