ATM में जुड़े नए फीचर, इन चार ट्रिक से अासान होगा कैश ट्रांजक्शन
अगर आपको भी एटीएम से कैश निकालने में दिक्तत होती है तो यह खबर आपके लिए है। बैंकों ने अपने एटीएम में नए फीचर जोड़ने शुरु कर दिए है। यह फीचर ग्राहकों के लिए कैश ट्रांजक्शन को और भी आसान बना देगा।
वैसे भी नोटबंदी के बाद जिस तरह से ग्राहकों की लंबी लाइने लगी और एटीएम में कई तरह की दिक्कतें आयी हैं। वह अब आपको नहीं होगी। आटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) एक्सपर्ट की मानें तो बैंक अब अपने ग्राहकों के लिए कैश ट्रांजक्शन के और भी आसान बनाने की कोशिश में लगे हैं।
कई बैंक अपने सिस्टम को अपडेट कर रहे हैं, जो एटीएम से कैश निकासी को और भी आसान बनाएंगे। इसमें स्क्रीन पर ही ग्राहकों को फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट, नोटों की उपलब्धता की जानकारी आसानी से मिल पाएगी। तो चलिए हम आपको बताते हैँ कि कैसे इन तीन ट्रिक से आप बहुत ही आसानी से कैश ट्रांजक्शन कर सकते हैं।
कार्ड लगाए बिना डिस्पले पर मिलेगी सारी जानकारी
बता दें कि अभी कई एटीएम में डेबिट कार्ड डाले बिना पता नहीं चल पाता था कि कैश है या नहीं। इसके लिए हमें एटीएम में कार्ड लगाना पड़ता था। इसके बाद ही पता चल पता है कि मशीन में कैश है या नहीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एसबीआई और पीएनबी समेत कई बैंक के एटीएम स्क्रीन पर कैश नहीं होने स्थिति में नो कैश लिखा हुआ आने लगेगा। इससे ग्राहकों को आसानी रहेगी।
स्क्रीन पर दिखेगी फ्री ट्रांजेक्शन की जानकारी
एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए सुविधा दी है कि कार्ड लगाने पर आपको फ्री ट्रांजेक्शन की संख्या स्क्रीन पर दिख जाएगी। बता दें कि बैंकों ने एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन की फ्री लिमिट तय की हैं, जिसमें अपने ही बैंक के एटीएम से रुपये निकालने के ज्यादा मौके दिए जाते हैं। जबकि अन्य बैंक के एटीएम से रुपये निकालने के लिए निश्चित संख्या में एटीएम का प्रयोग करने के बाद 20 से 25 रुपये चार्ज लिया जाता है। यह लिमिट प्रत्येक महीने के लिए तय होती है। कई बैंकों ने एक महीने में अपने एटीएम से पांच और दूसरे एटीएम से चार ट्रांजेक्शन फ्री रखे हैं, उसके बाद अतिरिक्त चार्ज लगता है।
पहले ही पता लग जाएगा एटीएम में है कितने के नोट
अभी तक हमें एटीएम इस्तेमाल करने तक यह पता नहीं चलता कि मशीन में कौन-कौन से नोट हैं, लेकिन कुछ बैंकों ने अपनी मशीन की स्क्रीन पर ही एटीएम में डाले गए नोटों की जानकारी देनी शुरू कर दी है। जैसे एक्सिस बैंक के एटीएम स्क्रीन पर यह लिखा रहता है कि उसमें सौ, पांच सौ या दो हजार के नोट में से कौन से नोट हैं।
आधार नहीं तो कैश ट्रांजक्शन नहीं
अब अगर आप एटीएम से अगर आप पैसे निकाल रहे हैं तो कार्ड स्वैप करते ही मशीन पर आधार नंबर दर्ज करना होगा। तभी आप रकम निकाल सकते हैं। देहरादून में सिंडिकेट बैंक की नेहरू कॉलोनी शाखा के एटीएम में यह फीचर दिया गया है। अगर आपका बैंक एकाउंट आधार लिंक है तो फिर मशीन बैंक में दर्ज आधार और आपके आधार का मिलान कर नकदी निकालने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। अगर आपके एकाउंट से आधार लिंक नहीं है तो फिर आप कैश नहीं निकाल सकेंगे।