{"_id":"69470d8fc74b99f40f020f64","slug":"from-the-mountains-to-the-plains-the-cold-intensified-and-bonfires-became-a-source-of-relief-vikas-nagar-news-c-39-1-vkn1004-127526-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: पहाड़ से मैदान तक सर्दी बढ़ी, अलाव बने सहारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: पहाड़ से मैदान तक सर्दी बढ़ी, अलाव बने सहारा
विज्ञापन
सेलाकुई में आग के पास बैठकर सर्दी दूर करने का प्रयास करते क्षेत्रवासी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
विकासनगर/हरबर्टपुर/सेलाकुई/साहिया। सर्दी के मौसम ने रफ्तार पकड़ ली है। पछवादून के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ के जौनसार बावर तक लगातार गिर रहा तापमान जन जीवन को प्रभावित कर रहा है। सर्दी के मौसम से बचाव के लोग जगह-जगह अलाव जलाकर उनसे शरीर को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं।
सर्दी के लिहाज से शनिवार बेहद कड़क रहा। सुबह से ही सूरज नहीं निकलने व आसमान पर बादल और कोहरा छाए रहने के कारण तापमान में काफी गिरावट आई। मौसम के कड़क होने का अनुमान इस स्थिति से लगाया जा सकता है कि पछवादून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से घटकर सीधे 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस है। जौनसार बावर क्षेत्र में चल रही ठंडी हवाओं ने ग्रामीणों को खूब बेहाल किया। सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह लकड़ी से आग जलाकर हाथ - पैर सेकते नजर आए।
बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों तक आवाजाही सीमित दिखाई दी। साहिया क्षेत्र निवासी महेंद्र सिंह, मोहनलाल शर्मा, भीमदत्त वर्मा व आदुवाला निवासी सुमेंद्र पाल ने बताया सर्दी अधिक होने से घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा सुबह व सायं के समय कोहरा छाने से दिक्कत हुई। उधर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. एके शर्मा ने बताया अगले 24 घंटों में तापमान में और कमी के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Trending Videos
विकासनगर/हरबर्टपुर/सेलाकुई/साहिया। सर्दी के मौसम ने रफ्तार पकड़ ली है। पछवादून के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ के जौनसार बावर तक लगातार गिर रहा तापमान जन जीवन को प्रभावित कर रहा है। सर्दी के मौसम से बचाव के लोग जगह-जगह अलाव जलाकर उनसे शरीर को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं।
सर्दी के लिहाज से शनिवार बेहद कड़क रहा। सुबह से ही सूरज नहीं निकलने व आसमान पर बादल और कोहरा छाए रहने के कारण तापमान में काफी गिरावट आई। मौसम के कड़क होने का अनुमान इस स्थिति से लगाया जा सकता है कि पछवादून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से घटकर सीधे 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस है। जौनसार बावर क्षेत्र में चल रही ठंडी हवाओं ने ग्रामीणों को खूब बेहाल किया। सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह लकड़ी से आग जलाकर हाथ - पैर सेकते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों तक आवाजाही सीमित दिखाई दी। साहिया क्षेत्र निवासी महेंद्र सिंह, मोहनलाल शर्मा, भीमदत्त वर्मा व आदुवाला निवासी सुमेंद्र पाल ने बताया सर्दी अधिक होने से घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा सुबह व सायं के समय कोहरा छाने से दिक्कत हुई। उधर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. एके शर्मा ने बताया अगले 24 घंटों में तापमान में और कमी के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।

सेलाकुई में आग के पास बैठकर सर्दी दूर करने का प्रयास करते क्षेत्रवासी। संवाद

कमेंट
कमेंट X