{"_id":"655473b603c09180030707e6","slug":"garbage-pile-will-be-removed-in-kashipur-rs-3-40-crore-approved-uttarakhand-news-in-hindi-2023-11-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: काशीपुर में लगा कचरे का ढेर हटाया जाएगा, शहरी विकास मंत्री ने किए 3.40 करोड़ रुपये मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: काशीपुर में लगा कचरे का ढेर हटाया जाएगा, शहरी विकास मंत्री ने किए 3.40 करोड़ रुपये मंजूर
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 15 Nov 2023 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार
नगर निगम काशीपुर में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए और पूर्ण रूप से कूड़ा निस्तारण के लिए लीगेसी वेस्ट परियोजना तैयार है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपए है।

कचरा(फाइल)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काशीपुर में लंबे समय से लगा कचरे का ढेर अब हटेगा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लीगेसी वेस्ट हटाने के लिए 3.40 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दे दी है। अब नगर निगम काशीपुर डंप कूड़े का निस्तारण करेगा।

Trending Videos
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम काशीपुर में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए और पूर्ण रूप से कूड़ा निस्तारण के लिए लीगेसी वेस्ट परियोजना तैयार है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में डंप कूड़ा निस्तारण में अहम भूमिका निभाएगा और स्थानीय स्तर पर स्वच्छ नगर निगम के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। डंप साइट के निस्तारण से अतिरिक्त भूमि की प्राप्ति होगी, जो विभिन्न उपयोग में लाई जा सकेगी। मृदा प्रदूषण की रोकथाम होगी।
ये भी पढ़ें...Uttarkashi Tunnel Collapse: फूटा मजदूरों का गुस्सा, कंपनी की बड़ी लापरवाही आई सामने, इस वजह से हुआ भूस्खलन
अपशिष्ट से निकलने वाले लीचेट के कारण होने वाले जल (भूमिगत जल, सतही जल) प्रदूषण में भी कमी आएगी। मीथेन जैसी हानिकारक गैसों से निजात मिलेगी। लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से राजस्व की प्राप्ति भी होगी। निस्तारण के बाद अपशिष्ट के नॉन रिसाइक्लेबल ज्वलनशील घटकों जैसे प्लास्टिक आदि से आरडीएफ तैयार किया जाता है, जो सीमेंट और थर्मल पावर प्लांट में ऊर्जा के स्रोत के रूप में प्रयोग किए जा सकते हैं, जिससे निगम को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।