सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Glaciers will reduce by 60% by the end of century threat of global warming on Himalayas research Uttarakhand

Global Warming: सदी के अंत तक 60% कम हो जाएंगे ग्लेशियर, हिमालय पर ग्लोबल वार्मिंग का खतरा...पढ़ें ये रिपोर्ट

मुकेश चंद्र आर्य, संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 30 Jan 2024 08:56 AM IST
विज्ञापन
सार

गढ़वाल विवि श्रीनगर के भू-विज्ञान विभाग ने एक शोध किया है। लंदन की जर्नल ऑफ ग्लेशियोलाॅजी में यह शोध प्रकाशित हो चुका है।

Glaciers will reduce by 60% by the end of century threat of global warming on Himalayas research Uttarakhand
ग्लेशियर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमालय पर ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा। वैज्ञानिकों की मानें तो ग्लोबल वार्मिंग के कारण हिमालय के ग्लेशियर दुनिया के अन्य ग्लेशियरों की तुलना में तेजी से पिघलकर अपना क्षेत्रफल और द्रव्यमान खो रहे हैं। यदि ऐसे ही हालात रहे तो 21वीं सदी के अंत तक हिमालय के ग्लेशियर 60 फीसदी कम हो जाएंगे।

loader
Trending Videos


यह रिपोर्ट एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर के भू-विज्ञान विभाग के साथ ही कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के अध्ययन में सामने आई है। इस शोध को लंदन की जर्नल ऑफ ग्लेशियोलाॅजी में प्रकाशित किया गया है। दरअसल भू-विशेषज्ञों ने मध्य हिमालय के ऊपरी अलकनंदा बेसिन (घाटी) में भू-सर्वेक्षण द्वारा सतोपंथ व भागीरथ खरक ग्लेशियर के साथ 198 ग्लेशियरों पर गहनता से अध्ययन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


विशेषज्ञों ने रिमोट सेंसिंग डेटा के आधार पर इन ग्लेशियरों की रिपोर्ट तैयार की। इन ग्लेशियरों का क्षेत्रफल 1994 में 368 वर्ग किमी था। जो कि 2020 में घटकर करीब 354 वर्ग किमी रह गया। रिपोर्ट में 1901 से 1990 तक हुई तापमान वृद्धि इसका प्रमुख कारण माना गया। जिसमें 0.04 डिग्री सेल्सियस प्रति वर्ष वृद्धि रिकॉर्ड की गई। जबकि तापमान बढ़ने के साथ ही यहां वर्षा में करीब 10 मिमी प्रति दशक कमी आई।

गंगा के आस्तित्व पर खतरा
अपर अलकनंदा घाटी के छोटे ग्लेशियरों के साथ-साथ पूर्व-पश्चिम दिशा में बहने वाले ग्लेशियरों पर तापमान वृद्धि का असर सर्वाधिक पड़ा। विशेषज्ञों की मानें तो मानवीय हस्तक्षेप के चलते ग्लेशियर प्रभावित हो रहे हैं। जिससे कि गंगा के आस्तित्व पर खतरा है।

1994-2020 तक सर्वाधिक घटे ग्लेशियर

भू-विशेषज्ञों के करीब ढाई दशक तक किए गए शोध बताते हैं कि 1994 से लेकर 2020 तक हिमालय के ग्लेशियरों की पिघलने की दर सबसे अधिक रही। इस अवधि में ये करीब 13 मीटर प्रति वर्ष पीछे खिसक गए। इतना ही नहीं पिछले तीन दशकों में मध्य हिमालय व उसके आसपास के तापमान में 0.1 से 0.15 डिग्री सेल्सियस प्रति दशक की दर से वृद्धि हुई। जबकि इसी अवधि के दौरान बारिश में भी लगातार कमी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand Weather: प्रदेश में कल से बदलेगा मौसम, दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, यलो अलर्ट जारी

इन वैश्विक संस्थानों ने किया शोध

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर के भूविज्ञान विभाग के एचओडी प्रो. एचसी नैनवाल ने बताया कि 1994- 2020 तक मध्य हिमालय में स्थित यूएबी (ऊपरी अलकनंदा बेसिन) में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिल्ली की ओर से वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत ग्लेशियरों का अध्ययन किया गया। जिसमें गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ- साथ स्विट्जरजलैंड के ज्यूरिख विवि और गणितीय विज्ञान संस्थान चेन्नई के विशेषज्ञों ने भी शोध में अपना योगदान दिया। बताया कि इस शोधकार्य को लंदन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका जर्नल ऑफ ग्लेशियोलाॅजी में प्रकाशित किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed