{"_id":"68ef8829fd70fbbe940b539e","slug":"good-news-for-9030-ration-sellers-outstanding-payments-will-be-made-before-diwali-dehradun-news-c-5-1-drn1044-812251-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: 9030 राशन विक्रेताओं के लिए खुशखबरी दिवाली से पहले होगा बकाया भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: 9030 राशन विक्रेताओं के लिए खुशखबरी दिवाली से पहले होगा बकाया भुगतान
विज्ञापन

विज्ञापन
9030 राशन विक्रेताओं के लिए खुशखबरी दिवाली से पहले होगा बकाया भुगतान
बकाया लाभांश और भाड़े के भुगतान के लिए केंद्र से मिले 27.93 करोड़
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। दिवाली पर प्रदेश के 9030 राशन विक्रेताओं के लिए खुशखबरी है। उनके पिछले करीब एक साल के बकाया लाभांश और भाड़े के भुगतान के लिए केंद्र सरकार की ओर से 27.13 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश को यह धनराशि प्राप्त हो चुकी है, विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इसमें राज्य का हिस्सा जोड़कर शीघ्र ही राशन विक्रेताओं को भुगतान किया जाए।
मंत्री ने बताया कि एक सप्ताह पहले विधानसभा भवन स्थित सभागार में राशन विक्रेताओं के संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने राशन विक्रेताओं को भरोसा दिलाया था कि दिवाली से पहले उनके बकाया लाभांश का भुगतान प्रारंभ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभाग बाकी बकाया राशि और भाड़े के भुगतान के लिए केंद्र सरकार से निरंतर संपर्क बनाए हुए है।
प्रदेश में छह जिलों के राशन विक्रेताओं का अक्तूबर 2024 और सात जिलों के राशन विक्रेताओं का जनवरी 2025 से लाभांश और भाड़े का भुगतान बकाया है। राशन विक्रेता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी के मुताबिक राशन विक्रेताओं का जल्द से जल्द पूरा बकाया भुगतान किया जाए।

Trending Videos
बकाया लाभांश और भाड़े के भुगतान के लिए केंद्र से मिले 27.93 करोड़
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। दिवाली पर प्रदेश के 9030 राशन विक्रेताओं के लिए खुशखबरी है। उनके पिछले करीब एक साल के बकाया लाभांश और भाड़े के भुगतान के लिए केंद्र सरकार की ओर से 27.13 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश को यह धनराशि प्राप्त हो चुकी है, विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इसमें राज्य का हिस्सा जोड़कर शीघ्र ही राशन विक्रेताओं को भुगतान किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने बताया कि एक सप्ताह पहले विधानसभा भवन स्थित सभागार में राशन विक्रेताओं के संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने राशन विक्रेताओं को भरोसा दिलाया था कि दिवाली से पहले उनके बकाया लाभांश का भुगतान प्रारंभ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभाग बाकी बकाया राशि और भाड़े के भुगतान के लिए केंद्र सरकार से निरंतर संपर्क बनाए हुए है।
प्रदेश में छह जिलों के राशन विक्रेताओं का अक्तूबर 2024 और सात जिलों के राशन विक्रेताओं का जनवरी 2025 से लाभांश और भाड़े का भुगतान बकाया है। राशन विक्रेता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी के मुताबिक राशन विक्रेताओं का जल्द से जल्द पूरा बकाया भुगतान किया जाए।
कमेंट
कमेंट X