Roorkee: हरियाणवी गीतों पर झूमेगा शहर...अपनी दमदार परफॉमेंस से दिल जीतने 17 अक्तूबर को आएंगी रेणुका पंवार
हरियाणवी गीतों पर झूमेगा रुड़की शहर। अपनी दमदार परफॉमेंस से दिल जीतने 17 अक्तूबर को गायिका रेणुका पंवार शहर पहुंचेंगी।

विस्तार
रुड़कीवासियों के लिए 17 अक्तूबर की रात संगीत प्रेमियों के लिए यादगार बनने वाली है। यूट्यूब और संगीत जगत की हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार अपनी धुनों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगी।

यह म्यूजिकल नाइट देहरादून रोड स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन अमर उजाला कर रहा है।
रेणुका पंवार अपने लोकप्रिय गानों जैसे “52 गज का दामन”, “पैर मटक चलूंगी”, “डीजे पर नाचूंगी” और “हो गया बीपी हाई” से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। विश्वविद्यालय के निदेशक दीपक शर्मा और शेफील्ड स्कूल के चेयरमैन राहुल विश्नोई ने बताया कि यह आयोजन लोगों को संगीत के माध्यम से एक साथ जोड़ने का अनूठा प्रयास है।
कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणवी संगीत के प्रति लोगों का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और इस कार्यक्रम को लेकर दर्शकों में खासा जोश देखा जा रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पास अनिवार्य होंगे।
अधिक जानकारी या संपर्क के लिए इस नंबर पर कॉल किया जा सकता है: 9720141402
हमारे सहयोगी
मुख्य सहयोग: मदरहुड विश्वविद्यालय, विशेष सहयोगी शेफील्ड स्कूल, अन्य सहयोगी: सरदार फर्टिलाइजर, अल्कुश, अमरीक बैटरी, डॉ. मतीउल्लाह मजीद, भल्ला भोजनालय, पूर्व प्रधान मोहम्मद शाहीन, शिरोमणि हॉस्पिटल, एनएल एकेडमी शामल, महावीर इंटरनेशनल स्कूल, आरोग्यम हास्पिटल, मोंटफोर्ट स्कूल, पूजा गुप्ता, चेयरपर्सन होटल सचिन प्राइवेट लिमिटेड, चावला ट्रेडर्स और पुष्पक बजाज।
शहर में होने जा रहा इस तरह का कार्यक्रम अपने आप में किसी उपलब्धि से कम नहीं। आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। जहां कार्यक्रम में लोगों को बड़ी हस्तियों के दीदार करने का मौका मिलेगा। -पूजा गुप्ता चेयरमैन होटल सचिन
अमर उजाला की ओर से इस तरह के कार्यक्रम कराना सराहनीय है। उजाला की ओर से मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाना समाज में एकता सूत्र का कार्य करता है। 17 अक्तूबर को होने वाले आयोजन से लोगों में खुशी का माहौल हैै। - राजेश कुमार जनरल मैनेजर अलकुश इंडस्ट्रीज
अमर उजाला संस्थान ने शहरवासियों के लिए मनोरंजन और आनंद का सुंदर अवसर उपलब्ध कराया है। रेणुका पंवार की मधुर आवाज की देशभर में गूंज है। उनके गीतों से उत्सव का रंग और निखर जाएगा। - डॉ़ मतीउल्लाह मजीद मैनेजिंग डायरेक्टर मैक्स रेमेडीज भगवानपुर
डांडिया उत्सव युवाओं को परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मंच तैयार करेगा। रेणुका पंवार की उपस्थिति इस आयोजन को और आकर्षक बनाएगी। अमर उजाला की ये पहल हमेशा यादगार रहेगी। - सुशील कुमार सैनी महावीर इंटरनेशनल स्कूल
ये भी पढ़ें...Uttarakhand News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, हरिद्वार से साबरमती के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
यह कार्यक्रम यादगार होने वाला है। इसमें देश के नामचीन कलाकार अपनी प्रतिभा बिखरेंगे। शहर में इस तरह के कार्यक्रम से शहर और संस्कृति दोनों को पहचान मिलती है। - दीपक शर्मा, निदेशक मदरहु़ड विवि