सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Graphic Era launches its first hackathon series, Udbhavam.

Dehradun News: ग्राफिक एरा से शुरू हुई पहली हैकाथॉन सीरीज उद्भव

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
Graphic Era launches its first hackathon series, Udbhavam.
विज्ञापन
- यूकॉस्ट के महानिदेशक ने की शुरुआत, संस्थानों में छह से 18 नवंबर तक होगा आयोजन
Trending Videos


अमर उजाला ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड एआई मिशन ने राज्य की पहली हैकाथॉन उद्भव सीरीज की लांचिंग कर दी। बृहस्पतिवार को ग्राफिक एरा डीम्ड विवि के चाणक्य ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने किया। उत्तराखंड की विकास यात्रा में एआई और उभरती तकनीकों की दिशा में आईटीडीए, आईटी विभाग और ग्राफिक एरा टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर के सहयोग से उद्भव की शुरुआत हुई है। प्रो. पंत ने राज्य के वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास के लिए सहयोगात्मक नवाचार के महत्व पर बल दिया। आईटी विभाग के अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार पांडे ने राज्य सरकार की उस दृष्टि को साझा किया जिसके तहत उत्तराखंड को एक एआई-रेडी और नवाचार-प्रेरित राज्य के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

महाप्रबंधक इमर्जिंग टेक्नोलॉजी राम एस उनियाल ने हैकाथॉन की संरचना और उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। बताया कि यह पहल वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए उभरती तकनीकों के प्रयोग पर केंद्रित है। इस दौरान एआई रेडिनेस चैलेंज पर पैनल चर्चा हुई। उद्योग विशेषज्ञ विवेक शर्मा, अतुल अब्राहम ने एआई संचालित निगरानी, भीड़ प्रबंधनक और जेन एआई की भूमिका पर प्रकाश डाला, जो शहरों को अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बनाने में सहायक है।
स्तर-1 की हैकाथॉन संस्थानों में 16 नवंबर तक होगी। इसके बाद राज्य स्तरीय हैकाथॉन 17 व 18 नवंबर को यूपीईएस में और स्तर-3 का ग्रांड फिनाले 19 व 20 नवंबर को राजभवन में होगा। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा के प्रो वाइस चांसलर डॉ. संतोष सराफ, एसजीआरआर विवि के वाइस संचालन प्रो. प्रथप्पन के पिल्लई, वित्त नियंत्रक डॉ. तंजीम अली, एनआईसी की संयुक्त निदेशक शिवानी गोठी, रविशंकर और पल्लवी सिंह मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed