{"_id":"690cd216322e3f95d4079ad2","slug":"graphic-era-launches-its-first-hackathon-series-udbhavam-dehradun-news-c-5-drn1043-828514-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: ग्राफिक एरा से शुरू हुई पहली हैकाथॉन सीरीज उद्भव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: ग्राफिक एरा से शुरू हुई पहली हैकाथॉन सीरीज उद्भव
विज्ञापन
विज्ञापन
- यूकॉस्ट के महानिदेशक ने की शुरुआत, संस्थानों में छह से 18 नवंबर तक होगा आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड एआई मिशन ने राज्य की पहली हैकाथॉन उद्भव सीरीज की लांचिंग कर दी। बृहस्पतिवार को ग्राफिक एरा डीम्ड विवि के चाणक्य ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने किया। उत्तराखंड की विकास यात्रा में एआई और उभरती तकनीकों की दिशा में आईटीडीए, आईटी विभाग और ग्राफिक एरा टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर के सहयोग से उद्भव की शुरुआत हुई है। प्रो. पंत ने राज्य के वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास के लिए सहयोगात्मक नवाचार के महत्व पर बल दिया। आईटी विभाग के अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार पांडे ने राज्य सरकार की उस दृष्टि को साझा किया जिसके तहत उत्तराखंड को एक एआई-रेडी और नवाचार-प्रेरित राज्य के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
महाप्रबंधक इमर्जिंग टेक्नोलॉजी राम एस उनियाल ने हैकाथॉन की संरचना और उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। बताया कि यह पहल वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए उभरती तकनीकों के प्रयोग पर केंद्रित है। इस दौरान एआई रेडिनेस चैलेंज पर पैनल चर्चा हुई। उद्योग विशेषज्ञ विवेक शर्मा, अतुल अब्राहम ने एआई संचालित निगरानी, भीड़ प्रबंधनक और जेन एआई की भूमिका पर प्रकाश डाला, जो शहरों को अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बनाने में सहायक है।
स्तर-1 की हैकाथॉन संस्थानों में 16 नवंबर तक होगी। इसके बाद राज्य स्तरीय हैकाथॉन 17 व 18 नवंबर को यूपीईएस में और स्तर-3 का ग्रांड फिनाले 19 व 20 नवंबर को राजभवन में होगा। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा के प्रो वाइस चांसलर डॉ. संतोष सराफ, एसजीआरआर विवि के वाइस संचालन प्रो. प्रथप्पन के पिल्लई, वित्त नियंत्रक डॉ. तंजीम अली, एनआईसी की संयुक्त निदेशक शिवानी गोठी, रविशंकर और पल्लवी सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड एआई मिशन ने राज्य की पहली हैकाथॉन उद्भव सीरीज की लांचिंग कर दी। बृहस्पतिवार को ग्राफिक एरा डीम्ड विवि के चाणक्य ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने किया। उत्तराखंड की विकास यात्रा में एआई और उभरती तकनीकों की दिशा में आईटीडीए, आईटी विभाग और ग्राफिक एरा टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर के सहयोग से उद्भव की शुरुआत हुई है। प्रो. पंत ने राज्य के वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास के लिए सहयोगात्मक नवाचार के महत्व पर बल दिया। आईटी विभाग के अतिरिक्त सचिव आलोक कुमार पांडे ने राज्य सरकार की उस दृष्टि को साझा किया जिसके तहत उत्तराखंड को एक एआई-रेडी और नवाचार-प्रेरित राज्य के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाप्रबंधक इमर्जिंग टेक्नोलॉजी राम एस उनियाल ने हैकाथॉन की संरचना और उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। बताया कि यह पहल वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए उभरती तकनीकों के प्रयोग पर केंद्रित है। इस दौरान एआई रेडिनेस चैलेंज पर पैनल चर्चा हुई। उद्योग विशेषज्ञ विवेक शर्मा, अतुल अब्राहम ने एआई संचालित निगरानी, भीड़ प्रबंधनक और जेन एआई की भूमिका पर प्रकाश डाला, जो शहरों को अधिक स्मार्ट और सुरक्षित बनाने में सहायक है।
स्तर-1 की हैकाथॉन संस्थानों में 16 नवंबर तक होगी। इसके बाद राज्य स्तरीय हैकाथॉन 17 व 18 नवंबर को यूपीईएस में और स्तर-3 का ग्रांड फिनाले 19 व 20 नवंबर को राजभवन में होगा। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा के प्रो वाइस चांसलर डॉ. संतोष सराफ, एसजीआरआर विवि के वाइस संचालन प्रो. प्रथप्पन के पिल्लई, वित्त नियंत्रक डॉ. तंजीम अली, एनआईसी की संयुक्त निदेशक शिवानी गोठी, रविशंकर और पल्लवी सिंह मौजूद रहे।