Haridwar: जियापोता में दर्दनाक हादसा; आमने-सामने से हुई बाइकों की भिड़ंत, ट्रक के नीचे आने से दो भाइयों की मौत
Haridwar Accident News: दो युवक पथरी की तरफ से हरिद्वार आ रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो युवक लक्सर की ओर जा रहे थे। जियापोता में दोनों बाइक सवार ट्रक और बस को ओवरटेक करने के चक्कर में आमने-सामने से आकर टकरा गए।
विस्तार
कनखल थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह हादसा हो गया। ट्रक और बस को ओवरटेक करने के चक्कर में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार दो सगे भाई ट्रक के नीचे आने से कुचल गए और मौके पर उनकी मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार सुबह की है। जब एक बाइक पर सवार दो युवक पथरी की तरफ से हरिद्वार आ रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो युवक लक्सर की ओर जा रहे थे। जियापोता में दोनों बाइक सवार ट्रक और बस को ओवरटेक करने के चक्कर में आमने-सामने से आकर टकरा गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार छिटककर इधर-उधर जा गिरे। एक बाइक पर सवार दो भाई ट्रक और बस के नीचे आकर कुचले गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
Thano Forest Range: माता-पिता संग स्कूटी से जा रहे 12 साल के बच्चे को हाथी ने सूंड से खींचा, पटककर मार डाला
एसओ ने बताया कि मृतकों की पहचान शाकिब (21) और वासिफ (19) पुत्र ताहिर निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी के रूप में हुई है। घायल मोहित पुत्र जयप्रकाश और अंकुर पुत्र सुरेश पाल निवासीगण जियापोता थाना कनखल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइकों की आपस में टक्कर हुई और फिर एक बाइक पर सवार दो युवक वाहन के नीचे आकर कुचले गए। सीसीटीवी से भी इस बात की पुष्टि हो गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।