{"_id":"697de7de907c46550b0e57f5","slug":"hindu-organizations-expressed-anger-at-police-after-cattle-remains-were-found-in-shyampur-gujjar-plot-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठन का फूटा गुस्सा, पुलिस चौकी घेराव किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठन का फूटा गुस्सा, पुलिस चौकी घेराव किया
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 31 Jan 2026 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार
गाय के कटे हुए अवशेष मिलने से ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्र में हंगामा मच गया। पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
हंगामा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ऋषिकेश में श्यामपुर गुज्जर प्लॉट क्षेत्र में लगातार गोवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। इसको लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े युवकों ने श्यामपुर पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।
Trending Videos
संगठन के सदस्यों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी क्षेत्र में गाय के कटे हुए अवशेष मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आज फिर एक गाय के बछड़े को बेरहमी से मारकर उसके पैर काट दिए गए और शव को सड़क पर फेंक दिया गया, जिससे लोगों में भारी रोष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस इस तरह की घटनाओं पर जल्द अंकुश नहीं लगाती और आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ये भी पढ़ें...Rishieksh: गंगा किनारे वाला कलाकार...स्केच बनाकर बिखेर रहा अपनी कला का जादू, सैलानी हुए मुरीद
उन्होंने मांग की कि गोवंश की हत्या करने वाले आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस चौकी के बाहर कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बना रहा। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
