Chamoli News: ज्योतिर्मठ में ध्वस्त होंगे भू धंसाव के समय जर्जर हुए 55 भवन, टेक्निकल टीम ने किया सर्वे
ज्योतिर्मठ में भू धंसाव के समय जर्जर हुए 55 भवन ध्वस्त होंगे। लोनिवि ने सर्वे कर इनको जीर्ण-शीर्ण बताया था। जल्द ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी।
विस्तार
तीन साल पहले भू धंसाव से जर्जर हुए ज्योतिर्मठ में 55 भवनों का जल्द ध्वस्तीकरण किया जाएगा। प्रशासन की ओर से इन भवनों का टेक्निकल टीम द्वारा सर्वे करवाया जा चुका है। ज्योतिर्मठ में साल 2023 के जनवरी माह में अचानक भू धंसाव शुरू हो गया था। इससे बड़ी संख्या में आवासीय भवन जर्जर हो गए।
कई लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े। ऐसे अधिकांश भवन स्वामियों को प्रशासन की ओर से मुआवजा वितरित किया जा चुका है। भू धंसाव के समय ही प्रशासन ने कई जर्जर भवनों को ध्वस्त करवा दिया था। अब 55 ऐसे भवन चिह्नित किए गए हैं जिनको ध्वस्त किया जाना है।
इन भवनों का लोक निर्माण विभाग की टीम ने सर्वे किया था, जिसमें इन भवनों को निष्प्रयोजित बताते हुए इनको ध्वस्त करने पर जोर दिया था। अब प्रशासन ने इन भवनों को ध्वस्त करने को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि कुछ दिनों में इन भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इन भवनों को भवन स्वामी पहले ही खाली कर चुके हैं। इनमें काफी दरारें आ रखी हैं। जमीन धंसने से इनकी मरम्मत भी संभव नहीं है।
ये भी पढे़ं...Rishieksh: गंगा किनारे वाला कलाकार...स्केच बनाकर बिखेर रहा अपनी कला का जादू, सैलानी हुए मुरीद
नगर में भू धंसाव के दौरान जर्जर हुए भवन जो रहने लायक नहीं हैं उन भवनों का जल्द ध्वस्तीकरण किया जाएगा। करीब 55 भवनों को ध्वस्तीकरण के लिए चिह्नित किया गया है। तकनीकी टीम ने इन भवनों का निरीक्षण कर दिया है। - चंद्रशेखर वशिष्ठ, उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ
