सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Husband brutally murdered wife in Rudrapur

बेरहम पति: पत्नी को मायके से शाम को लेकर आया फिर चाकू से काट दी गर्दन, सवाल- आखिर अबरार ने नेहा को क्यों मारा?

अमर उजाला नेटवर्क, रुद्रपुर/किच्छा।  Published by: प्रशांत कुमार Updated Tue, 24 May 2022 04:22 PM IST
विज्ञापन
सार

किच्छा के सिरौली गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वह शाम को पत्नी को मायके से लेकर आया था। इसके कुछ घंटों बाद घरवालों को सूचना मिली की उसकी बेटी की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बेटी की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए।

Husband brutally murdered wife in Rudrapur
नेहा की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही एक पति ने अपनी बीवी का गला बेरहमी से काट दिया। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को देखकर परिजनों की रूह कांप गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक कत्ल की वजह पता नहीं चल सकी है। बरेली जिले के थाना देवरनिया के गांव बिहारीपुर निवासी नबी अहमद की छह बेटियों में से दूसरे नंबर की नेहा की उम्र 19 साल है। बीते दिसंबर ही उसकी शादी किच्छा के सिरौली गांव निवासी अबरार के साथ हुई थी। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


बताया जा रहा है कि अबरार घर पर ही रहकर सिलाई का कार्य करता था। दिसंबर में शादी होने के बाद दोनों की जिंदगी खुशहाल चल रही थी। ऐसे में मायके और ससुराल पक्ष दोनों को भी किसी प्रकार के झगड़े का अंदेशा नहीं था। जिसके बाद मई महीने के पहले सप्ताह में नेहा ससुराल से विदा होकर बरेली स्थित अपने मायके पहुंच गई। जहां वह अपनी बहनों और परिजनों के साथ रह रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसी बीच नेहा के पति अबरार ने उसे वापस ले जाने की बात कहते हुए फोन किया। 23 मई को वह अपने दो परिजनों और कार ड्राइवर के साथ ससुराल पहुंचा। जहां से वह पत्नी को विदा कराकर घर ले गया। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब पांच बजे वह वापस किच्छा स्थित अपनी ससुराल पहुंच गई। जहां रात करीब 8:30 बजे किसी महिला सदस्य ने फोन करके बताया कि नेहा ने अपना गला काट लिया है। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां पर कत्ल के आरोप में उसके पति अबरार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


 

मंगलवार सुबह रुद्रपुर में शव का पोस्टमार्टम किया गया। जबकि मौके से आला कत्ल चाकू भी बरामद कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। नेहा की मां परवीन ने बताया कि उन्हें आज तक किसी भी प्रकार के लेन-देन या झगड़े के संबंध में जानकारी नहीं दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed