{"_id":"6674a791579bbf8fec0f4707","slug":"if-your-bank-account-is-not-being-used-then-it-will-be-dehradun-news-c-5-1-drn1030-439133-2024-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: जरूरी खबर...PNB में है आपका खाता जल्दी करें ये काम, वरना एक जुलाई से बंद हो जाएगा खाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: जरूरी खबर...PNB में है आपका खाता जल्दी करें ये काम, वरना एक जुलाई से बंद हो जाएगा खाता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 21 Jun 2024 03:45 PM IST
सार
अगर किसी खाताधारक को सेविंग अकाउंट है और वह उसे बंद नहीं कराना चाहता तो पहले बैंक में जाकर अपने खाते का स्टेटस जानना होगा।
विज्ञापन
बैंक
- फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)
विज्ञापन
विस्तार
अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में है तो यह खबर आपके लिए खास है। बैंक की ओर से उन खातों को बंद करने की तैयारी की जा रही है, जिनका बीते तीन साल से कोई उपयोग नहीं हुआ या बैलेंस शून्य है। इस संबंध में बैंक की ओर से खाताधारकों को नोटिस भेजा जा रहा है।
Trending Videos
बैंक की ओर से एक जुलाई से उन सेविंग खातों को बंद किया जाएगा, जो पिछले तीन साल से निष्क्रिय हैं या उनका बैलेंस शून्य है। ऐसे में अगर किसी खाताधारक को सेविंग अकाउंट है और वह उसे बंद नहीं कराना चाहता तो पहले बैंक में जाकर अपने खाते का स्टेटस जानना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun: एमडीडीए ने मलिन बस्तियों में अवैध कब्जेदारों को थमाए नोटिस, सोमवार से चलेगा बुलडोजर
इसके बाद केवाईसी पूरी कर खाते को बंद होने से बचाया जा सकता है। लीड बैंक अधिकारी संजय भाटिया ने बताया, इस संबंध में खाताधारकों को अलर्ट भेजा गया है। छटनी होने के बाद निष्क्रिय खातों को एक जुलाई से बंद कर दिया जाएगा।