{"_id":"67017b689dfe83f4c50a10ed","slug":"in-the-inter-departmental-cricket-competition-secretariat-dehradun-news-c-5-1-drn1030-518476-2024-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: जयदीप, दीपक और रमेश की गेंदबाजी से जीता आयुष विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: जयदीप, दीपक और रमेश की गेंदबाजी से जीता आयुष विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन
Iसचिवालय कप : प्री क्वार्टर फाइनल के दूसरे मुकाबले में विजेता बना यूपीसीएलI
सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप-2024 में शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच सचिवालय हरिकेन एवं हेल्थ आयुष विभाग के बीच खेला गया। इसमें गेंदबाजों के दम पर हेल्थ आयुष विभाग की टीम ने दो रनों से जीत हासिल की।
महाराणा प्रताप क्रिकेट मैदान में खेले गए मैच में हेल्थ आयुष विभाग ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम के लिए मनीष ने 43 और जयदीप नेगी ने 33 रनों का योगदान दिया। जवाब में हरिकेन की टीम 155 रन पर ऑल आउट हो गई। हेल्थ आयुष विभाग के लिए जयदीप, दीपक और रमेश कंडारी ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके दम पर टीम ने दो रनों से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जयदीप नेगी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा मैच यूपीसीएल एवं सिंचाई विभाग के बीच खेला गया। यूपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम के लिए देवेंद्र अधिकारी ने 45 और शुभम ने 44 रन बनाए। जवाब में सिंचाई विभाग की टीम 98 रन ही बना सकी। यूपीसीएल के लिए राम कुमार और गौरव ने तीन-तीन और अक्षय कुमार दो विकेट लेने में कामयाब हुए। इस तरह यूपीसीएल ने 71 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में राम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending Videos
सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप-2024 में शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच सचिवालय हरिकेन एवं हेल्थ आयुष विभाग के बीच खेला गया। इसमें गेंदबाजों के दम पर हेल्थ आयुष विभाग की टीम ने दो रनों से जीत हासिल की।
महाराणा प्रताप क्रिकेट मैदान में खेले गए मैच में हेल्थ आयुष विभाग ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम के लिए मनीष ने 43 और जयदीप नेगी ने 33 रनों का योगदान दिया। जवाब में हरिकेन की टीम 155 रन पर ऑल आउट हो गई। हेल्थ आयुष विभाग के लिए जयदीप, दीपक और रमेश कंडारी ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके दम पर टीम ने दो रनों से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जयदीप नेगी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच यूपीसीएल एवं सिंचाई विभाग के बीच खेला गया। यूपीसीएल की टीम ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम के लिए देवेंद्र अधिकारी ने 45 और शुभम ने 44 रन बनाए। जवाब में सिंचाई विभाग की टीम 98 रन ही बना सकी। यूपीसीएल के लिए राम कुमार और गौरव ने तीन-तीन और अक्षय कुमार दो विकेट लेने में कामयाब हुए। इस तरह यूपीसीएल ने 71 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में राम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।