Uttarakhand: नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली रवाना, नई जिम्मेदारी मिलने पर लेकर हरक सिंह का बयान आया सामने
उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश गणेश गोदियाल दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं नई जिम्मेदारी मिलने पर हरक सिंह का बयान सामने आया है।
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद बुधवार को गणेश गोदियाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की। इसके बाद शाम को पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए।
गोदियाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोदियाल व हरीश रावत का स्वागत किया। हरीश रावत ने गोदियाल का मिठाई खिलाकर नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। गोदियाल ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से भेंट पार्टी को मजबूत करने में सहयोग का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें...Income Tax Raid: 25 गाड़ियों में देहरादून आए 100 अफसर, ताबड़तोड़ कार्रवाई से कारोबारियों में मची अफरातफरी
मेरे लिए जिम्मेदारी व गर्व का क्षण : हरक सिंह
पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने मुझे चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। प्रदेश की जनता के स्नेह, विश्वास व समर्थन से ही यह संभव हुआ है। हम सब मिलकर कांग्रेस के विचार और मूल्यों को जन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे।