पतंजलि में एक मंच पर उतर आया 'पूरा भारत', 20 राज्यों के 300 कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
पतंजलि योगपीठ में रविवार को पिछले दिनों गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर हुई परेड का नजारा दिखाई दिया। यहां दिल्ली के परेड में शामिल रहे देशभर के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। ऐसा लग रहा था मानो दर्शक राजपथ पर ही बैठे हों। इस दौरान 20 राज्यों के 300 कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल देश भर के कलाकारों ने परेड के बाद हरिद्वार भ्रमण का कार्यक्रम बनाया था। तीन सौ से ज्यादा कलाकार रविवार सुबह पतंजलि योगपीठ पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
पतंजलि योगपीठ का भ्रमण करने के बाद इन कलाकारों ने पतंजलि योगपीठ फेज-दो के श्रद्धालयम सभागार में देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ महावीर अग्रवाल ने कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में जहां पतंजलि का महत्वपूर्ण योगदान है वहीं देश के ये कलाकार राष्ट्रीय एकता की अलख जगा रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वाईएस नेगी ने स्वामी रामदेव और महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का आभार जताते हुए कहा कि देशभर के कलाकार पतंजलि में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उत्तराखंड सूचना निदेशालय के उपनिदेशक और गणतंत्र दिवस परेड के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने कहा कि पतंजलि योगपीठ देखकर देशभर के कलाकार अभिभूत हैं। इस दौरान जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, आसाम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और पंजाब आदि राज्यों के कलाकार शामिल रहे। इस मौके पर रक्षा मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी दलपत सिंह, चंचल सिंह, पतंजलि योग पीठ के आचार्य परमार्थ देव महाराज, प्रवीण सोमल आदि मौजूद रहे।