Uttarakhand News: बिजली विभाग के शटडाउन से औद्योगिक क्षेत्र बंद, दो दिन से हो रहा नुकसान
बिजली विभाग के शटडाउन से औद्योगिक क्षेत्र बंद है। ऐसे में दो दिन से नुकसान हो रहा है। उद्योगपतियों का आरोप है कि विभाग ने बिना बताए शटडाउन लिया।
विस्तार
बिजली विभाग के औद्योगिक क्षेत्र में तीन दिन के शटडाउन से उद्योगों को काफी नुकसान हो रहा है। शनिवार और रविवार को तो उद्योग बंद हो गए। कारोबार ठप होने से उद्योगपतियों में रोष है। उनका कहना है कि बिजली विभाग ने बिना बताए शटडाउन लिया है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी।
दरअसल, बिजली विभाग की ओर से मोहब्बेवाला औद्योगिक क्षेत्र में 10, 11 और 12 जनवरी को शटडाउन लिया गया है। उद्योगपतियों का कहना है कि शटडाउन से पहले विभाग ने ना कोई सूचना दी ना ही बात की। इसके कारण शनिवार और रविवार को उद्योग पूरी तरह से बंद रहे। ना कोई कारोबार हो सका ना कर्मचारी कोई काम कर सके।
इसके कारण काफी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह शटडाउन लिया गया हो। इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि विभाग ने बिना बात किए तीन दिन का शटडाउन जारी कर दिया। ये सीधे तौर पर अधिकारियों की लापरवाही है जो उद्योगपतियों को परेशान किया जा रहा है।
जताएंगे विरोध, विभाग के खिलाफ अधिकारियों से बात करेंगे
इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने कहा कि विभाग की बड़ी लापरवाही है। अधिकारी भी एक साथ तीन दिन के शटडाउन से अनजान बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से बात की जाएगी। एक दिन के शटडाउन से ही औद्योगिक क्षेत्र में काफी नुकसान होता है।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: सामने आई एक आराम तलब बाघिन की कहानी...भारतीय वन्यजीव संस्थान ने 10 माह तक किया अध्ययन
औद्योगिक क्षेत्र में शटडाउन का विज्ञापन से प्रचार किया गया था। विरोध के चलते 12 जनवरी को औद्योगिक क्षेत्र के शटडाउन को निरस्त कर दिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र को छोड़कर दूसरी जगह काम किया जाएगा। - मनोज अग्रवाल, अधिशासी अभियंता