सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   National Youth Day Story bhajan nights are becoming the new trend among young people, not Clubbing

युवा दिवस: क्लबिंग नहीं...भजन नाइट्स बन रही युवाओं की पसंद, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ट्रेंड के रूप में उभर रहा

करन दयाल, माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 12 Jan 2026 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार

बदलते दौर में आज क्लबिंग नहीं भजन नाइट्स युवाओं की पसंद बन रहा है। भजन क्लबिंग आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ट्रेंड के तौर पर उभर रहा है।

National Youth Day Story bhajan nights are becoming the new trend among young people, not Clubbing
भजन नाइट्स - फोटो : AI generated
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आधुनिक युग में भजन नाइट्स युवाओं की पसंद बनने लगा है। भले शहर में नए-नए क्लब खुल रहे हैं लेकिन भजन क्लबिंग की युवाओं की पसंद आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ट्रेंड के तौर पर उभर रही है। यही वजह है कि मंदिरों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में अब युवा धार्मिक गीतों और भजनों का आनंद लेते दिख रहे हैं।

Trending Videos


बदलते वक्त के साथ युवाओं की पसंद में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां पहले क्लबिंग और नाइटलाइफ का शौक युवाओं में था, वहीं अब वे धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं। खासकर, भजन नाइट्स का क्रेज अब युवा पीढ़ी में बढ़ता जा रहा है, जहां लोग देर रात तक धार्मिक गीतों और भजनों का आनंद ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह आयोजन खासकर उन युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है, जो मानसिक शांति और सुकून की तलाश में रहते हैं। संगठनों और धार्मिक संस्थाओं की ओर से आयोजित इन भजन नाइट्स में पारंपरिक भजन से लेकर समकालीन भक्ति संगीत तक, हर प्रकार के भजन प्रस्तुत किए जा रहे हैं। कई बार इन आयोजनों में बॉलीवुड गायकों का भी प्रदर्शन होता है, जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

 

तनाव कम करने के उपायों की ओर बढ़ते हुए कदम का संकेत

प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कृष्णा गिरी महाराज ने कहा, पारंपरिक क्लबों के बजाए, इन भजन नाइट्स में शांति और आत्मिक संतुष्टि का अनुभव होता है। युवाओं में यह बदलाव मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता और तनाव कम करने के उपायों की ओर बढ़ते हुए कदम का संकेत है।

ये भी पढे़ं...राष्ट्रीय युवा दिवस:  खामोशी से 'द साइलेंट बिस्ट्रो' में सपने साकार कर रहे युवा, इशारों में ही समझते हैं बात

वहीं, राजपुर रोड निवासी रोहन अरोड़ा ने कहा, पहले हम दोस्तों के साथ क्लब जाते थे, लेकिन अब हम भजन नाइट्स में जाते हैं। यहां न केवल हम अच्छे गाने सुनते हैं, बल्कि आत्मिक शांति भी महसूस करते हैं। इस तरह के आयोजन धीरे-धीरे शहर में एक नए ट्रेंड के रूप में उभरते जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed