{"_id":"6931a23c31953f90c4021abf","slug":"integrated-pack-houses-to-be-built-in-garhwal-and-kumaon-in-the-state-joshi-dehradun-news-c-5-drn1043-849301-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रदेश में गढ़वाल और कुमाऊं में बनेंगे एकीकृत पैक हाउस : जोशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रदेश में गढ़वाल और कुमाऊं में बनेंगे एकीकृत पैक हाउस : जोशी
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे फसलों के खराब होने की संभावना होगी कम
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। कृषिमंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में जल्द दो एकीकृत पैक हाउस बनेंगे। इसमें एक गढ़वाल और दूसरा कुमाऊं मंडल में बनेगा। इससे फसलों के खराब होने की संभावना काफी कम होगी। वहीं, किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिलेगा।
कृषि मंत्री ने अपने कैंप कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मंत्री ने कहा कि पैक हाऊस के माध्यम से फसल की वैज्ञानिक ग्रेडिंग, सॉर्टिंग, वाशिंग और पैकिंग की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। राज्य में उत्पादित फसलों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। पैक हाउस प्रदेश के कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप तैयार करेगा, जिससे राज्य में उत्पादित फल-सब्जियों के निर्यात के लिए नए रास्ते खुलेंगे और निर्यात बढ़ने से किसानों की आमदनी में सीधा इजाफा होगा। बैठक में मोटे अनाज के उत्पाद बढ़ाने के लिए भी ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया गया। वहीं, चौबटिया स्थित रिसर्च सेंटर को जल्द शुरु करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा, इससे कृषि क्षेत्र में शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में उद्यान विभाग में 415 मालियों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल, सचिव कृषि एसएन पांडेय, महानिदेशक कृषि वंदना सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। कृषिमंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में जल्द दो एकीकृत पैक हाउस बनेंगे। इसमें एक गढ़वाल और दूसरा कुमाऊं मंडल में बनेगा। इससे फसलों के खराब होने की संभावना काफी कम होगी। वहीं, किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिलेगा।
कृषि मंत्री ने अपने कैंप कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मंत्री ने कहा कि पैक हाऊस के माध्यम से फसल की वैज्ञानिक ग्रेडिंग, सॉर्टिंग, वाशिंग और पैकिंग की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। राज्य में उत्पादित फसलों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। पैक हाउस प्रदेश के कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप तैयार करेगा, जिससे राज्य में उत्पादित फल-सब्जियों के निर्यात के लिए नए रास्ते खुलेंगे और निर्यात बढ़ने से किसानों की आमदनी में सीधा इजाफा होगा। बैठक में मोटे अनाज के उत्पाद बढ़ाने के लिए भी ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया गया। वहीं, चौबटिया स्थित रिसर्च सेंटर को जल्द शुरु करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा, इससे कृषि क्षेत्र में शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में उद्यान विभाग में 415 मालियों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल, सचिव कृषि एसएन पांडेय, महानिदेशक कृषि वंदना सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन