{"_id":"69327a8ff403929c1f013dfe","slug":"dehradun-accident-in-mohabbewala-speeding-truck-rammed-vehicles-driver-reportedly-fell-asleep-at-wheel-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: मोहब्बेवाला में फिर भीषण हादसा, तेज़ रफ्तार ट्रक ने छह गाड़ियों को रौंदा, चालक को आई नींद की झपकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: मोहब्बेवाला में फिर भीषण हादसा, तेज़ रफ्तार ट्रक ने छह गाड़ियों को रौंदा, चालक को आई नींद की झपकी
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 05 Dec 2025 11:59 AM IST
सार
तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर तीन-चार कार और विक्रम टेम्पो समेत कुल छह वाहनों को टक्कर मार दी। चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ।
विज्ञापन
देहरादून हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मोहब्बेवाला इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ, जब मोहंड की तरफ से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने छह गाड़ियों को टक्कर मार दी। और खुद रोड किनारे नाले में एक टायर से जा धंसा। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इस दौरान यहां कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Trending Videos
सीमेंट से भरा ट्रक एक्सप्रेस वे से होते हुए तेज रफ्तार में देहरादून में प्रवेश कर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर तीन-चार कार और विक्रम टेम्पो समेत कुल छह वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ट्रक के नाले में एक तरफ गिरने के कारण डीजल बहना शुरू हो गया था, जिससे बड़ी आग लगने की आशंका थी। मौके पर पहुंचे पुलिस और यातायात कर्मियों व अधिकारियों ने घेराबंदी करके ट्रैफिक और भीड़ को दूर करवाया, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर बुलाई गई, तब जाकर खतरा टला। करीब ढाई घंटे में रोड को यातायात के लिए क्लियर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नींद का झोंका और तेज रफ़्तार बनी हादसे की मुख्य वजह
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर अंकित कंडारी और आसपास के थानों के अधिकारी व यातायात पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि उसे नींद की झपकी आई, तभी उसने सामने से एक ट्रक को बैक होते देखा, जिसके चलते वह ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।
नियंत्रण खोने के बाद ट्रक का एक पहिया सड़क किनारे नाले में चला गया और एक तरफ झुक गया, जिससे नाले की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। दमकल टीम ने संभावित आग लगने की घटना को रोकने के लिए तत्काल बचाव कार्य किया। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल यातायात अधिकारियों को मौके पर भेजा और सड़कों को तुरंत क्लियर कराया गया।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: उड़ान योजना...देहरादून से गौचर तक हेरिटेज हेली सेवा कल से, प्रतिदिन दो फ्लाइट... बुकिंग शुरू
मोहब्बेवाला: एक्सप्रेसवे एंट्री पॉइंट पर हादसों का हॉटस्पॉट
यह क्षेत्र लगातार हो रहे सड़क हादसों के कारण अब एक खतरनाक हॉटस्पॉट बन चुका है। यह जगह खास तौर पर उन वाहनों के लिए जोखिम भरी है, जो एक्सप्रेसवे होते हुए तेज रफ्तार में देहरादून में प्रवेश करते हैं। स्थानीय लोगों और यातायात पुलिस के अनुसार, तेज गति से आने वाले वाहनों का संतुलन देहरादून शहर में एंट्री करते ही बिगड़ जाता है, जिसका खामियाजा अक्सर छोटे वाहनों और स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है। पिछले डेढ़ साल में इस इलाके में आधा दर्जन से भी बड़े हादसे पेश आ चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लंबे समय से यहां सख्त गति सीमा लागू करने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की जा रही है।