सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Story of two mountaineers engaged on a snow-capped peaks and marry at Triyuginarayan Uttarakhand news

दो पर्वतारोहियों की कहानी: बर्फ से लकदक चोटी पर सगाई, शिव-पार्वती के विवाह स्थल पर बंधन में बंधे

दीपा शर्मा, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 04 Dec 2025 09:18 PM IST
सार

Uttarakhand News: पर्वतारोहियों की इस जोड़ी ने किलिमंजारो चोटी पर सगाई की और दो दिसंबर को शिव-पावर्ती के विवाहस्थल त्रियुगीनारायण में विवाह बंधन में बंध गए।

विज्ञापन
Story of two mountaineers engaged on a snow-capped peaks and marry at Triyuginarayan Uttarakhand news
श्वेता और अंकित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कहते हैं रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं लेकिन ये एक रिश्ता ऐसा है जो ऊंचाइयों पर बना। पर्वतारोही श्वेता और अंकित चोटी फतह करने के मुश्किल डगर पर गए पर जब नीचे उतरे तो दोनों एक साथ हाथ पकड़कर एक-दूसरे का जीवनभर हाथ न छोड़ने के वादे के साथ।

Trending Videos


यह कहानी फिल्मी नहीं बल्कि दो पर्वतारोहियों की है। जब दिल्ली की श्वेता ने देहरादून के पर्वतारोही अंकित को ऊंची चाेटी फतह करने का अपना सपना बताया तो अंकित ने उन्हें अपने जोखिम पर चोटी को फतह कराया। पर्वतारोहियों की इस जोड़ी ने किलिमंजारो चोटी पर सगाई की और दो दिसंबर को शिव-पावर्ती के विवाहस्थल त्रियुगीनारायण में विवाह बंधन में बंध गए। दिल्ली की गौतम कॉलोनी निवासी श्वेता (32) का ट्रैकिंग पैशन था लेकिन बचपन में एक बीमारी से उनकी आंखों की रोशनी चली गई मगर यह अंधेरा उनके हौसले को कम नहीं कर सका। ट्रैकिंग का इतना जुनून था कि चोटी फतह करने की हर संभावना टटोली।
विज्ञापन
विज्ञापन


Uttarakhand: पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई शीतकालीन यात्रा

दिव्यांग होने के कारण लोगों ने साथ नहीं दिया न ही इससे संबंधित प्रशिक्षण ले पाईं। फिर एक दिन श्वेता देहरादून में क्लेमेंटटाउन निवासी पर्वतारोही अंकित (33) से दून में ही मिलीं। श्वेता ने अंकित को चोटी फतह करने का अपना सपना बताया तो उन्होंने हामी भर दी। अंकित ने श्वेता को पहले छोटे-छोटे कई ट्रैक पार कराए इसके बाद बीती 17 जुलाई को कठिन रास्तों को पार कर जो जोंगो चोटी को फतह किया और पहली दिव्यांग महिला पर्वतारोही का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इसके बाद 19 सितंबर को किलिमंजारो चोटी फतह की। इसी चोटी को फतह करने के दौरान सगाई भी कर ली। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय जोड़े भी बने। ग्लेशियर, दुर्गम और कठिन रास्तों को पार कर अब यह पर्वतारोही की जोड़ी दो दिसंबर को शिव-पावर्ती के विवाहस्थल त्रियुगीनारायण में विवाह बंधन में बंध गई।

अंकित को जहां श्वेता का अपने सपने को पूरा करने का जुनून पसंद आया तो श्वेता को भी ऐसा जीवन साथी चाहिए था जो उसे उसी रूप में स्वीकार करे जैसी वह हैं। इसी के साथ अंकित और श्वेता लोगों के लिए भी प्रेरणा बन गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed