{"_id":"668cb5212699032d5500de65","slug":"kathua-terrorist-attack-26-year-old-rifleman-adarsh-negi-of-kirtinagar-srinagar-garhwal-martyred-uttarakhand-2024-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua Terrorist Attack: कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के 26 साल के आदर्श का बलिदान, घर में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua Terrorist Attack: कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के 26 साल के आदर्श का बलिदान, घर में पसरा मातम
संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर गढ़वाल
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 09 Jul 2024 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के आदर्श नेगी के बलिदान होने की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। आदर्श के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

आदर्श नेगी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी के बलिदान होने की सूचना है। खबर के बाद उनके घर में मातम है। पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Badrinath Highway: भारी बोल्डर आने से जोशीमठ से एक किमी पहले हाईवे बंद, दोनों ओर लगी वाहनों की कतार, तस्वीरें
26 वर्षीय आदर्श 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं। आदर्श की 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कालेज पिपलीधार से हुई। 2018 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए। उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। आदर्श तीन भाई-बहन में सबसे छोटे थे। सोमवार देर रात उनके बलिदान होने की खबर परिजनों को मिली है।
कमेंट
कमेंट X