सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   kumbh 2021 : Narendra Giri opened front against kinnar akhada

कुंभ : नरेंद्र गिरि ने किन्नर अखाड़े के खिलाफ खोला मोर्चा, 14 वें अखाड़े के नाम लेने पर दर्ज कराएंगे मुकदमा

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sun, 04 Apr 2021 04:26 PM IST
विज्ञापन
kumbh 2021 : Narendra Giri opened front against kinnar akhada
श्रीमहंत नरेंद्र गिरि - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने किन्नर अखाड़े के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। श्रीमंहत नरेंद्र गिरि ने किन्नर अखाड़े को 14 वें अखाड़े के रूप प्रचारित और प्रसारित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। पूर्व में अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमंहत हरिगिरि के किन्नर अखाड़े के पक्ष में आने के बाद श्रीमहंत नरेंद्र गिरि का रुख नरम पड़ गया था।

Trending Videos


कुंभनगरी हरिद्वार में किन्नर अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली गई थी। इसके बाद किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और संत सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गए थे। किन्नर अखाड़े ने सहयोगी अखाड़े के तौर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के साथ शाही स्नान भी किया था। इसके बाद किन्नर अखाड़े की छावनी में संतों के दर्शन और आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर किन्नर अखाड़े को 14वें अखाड़े के रूप में प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने किन्नर अखाड़े को 14 वां अखाड़ा बताने पर एक बार फिर विरोध प्रकट किया है। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि जो भी किन्नर अखाड़े को 14वें अखाड़े के रूप में प्रचारित प्रसारित करेेगा अखाड़ा परिषद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा। उन्होंने कहा कि अखाड़े केवल 13 हैं और भविष्य में भी 13 ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों में भ्रम फैलाने की कुचेष्टा को सहन नहीं किया जाएगा।

संतों के विरोध के बाद बैकफुट पर श्री निरंजनी अखाड़ा

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश राठौर को महामंडलेश्वर उपाधि देने की घोषणा के मामले में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी बैकफुट पर आ गया है। निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि ने कहा कि अखाड़े की कोर कमेटी की बैठक में बाद सुरेश राठौर को महामंडलेश्वर की उपाधि देने पर अंतिम निर्णय किया जाएगा। गौरतलब है कि विधायक को महामंडलेश्वर की बनाए जाने पर कुंभनगरी के संत समाज ने कड़ा विरोध किया था। 

धर्म संसद में होगा विरोध

शंकराचार्य स्वामी स्वारूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने विधायक सुरेश राठौर को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा किसी व्यक्ति को संन्यास परंपरा के विरुद्ध ऐसे ही महामंडलेश्वर नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में ऐसे लोगों का विरोध किया जाएगा। धर्म संसद में भी इस विषय पर चर्चा की जाएगी।

एक लाख बर्फानी नागा संन्यासी बनाने की घोषणा

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने महाकुंभ में एक लाख बर्फानी नागा संन्यासी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में सुयोग्य महामंडलेश्वर भी बनाए जाएंगे। आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि 22 से 27 अप्रैल तक नागा संन्यासियों को गोपनीय दीक्षा देने का कार्यक्रम चलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed