{"_id":"6947f668f514bec13a05a5b1","slug":"lack-of-parking-facilities-leads-to-traffic-jams-vikas-nagar-news-c-39-1-sdrn1026-127542-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: पार्किंग की सुविधा नहीं होने से साहिया बाजार में लग रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: पार्किंग की सुविधा नहीं होने से साहिया बाजार में लग रहा जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
- सड़कों के किनारे व पुल पर खड़े किए जा रहे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी
साहिया। बाजार क्षेत्र में वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है। इससे हर समय जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। निर्धारित स्थान नहीं होने से वाहनों को अमलावा नदी के पुल व सड़कों के किनारों पर खड़ा किया जा रहा है। इससे मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों को रास्ता नहीं मिल रहा है।
साहिया बाजार आसपास के गांवों का केंद्र है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण खरीदारी के लिए आते हैं। इसके अलावा बाजार से होकर गुजरने वाले मोटर मार्ग से साहिया-क्वानू, साहिया-समाल्टा-माख्टी, साहिया-बडनु, साहिया-उदपाल्टा सहित कई मार्ग जुड़े हुए हैं। इसलिए बाजार से हर दिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। उधर, साहिया आने वाले लगभग 250 से 300 छोटे-बड़े वाहन बाजार क्षेत्र में ही सड़कों के किनारों व अमलावा नदी के पुल पर पार्क कर दिए जाते हैं। इस कारण क्षेत्र में जाम की स्थिति बन जाती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार भसीन, रविंद्र पाल सिंह, मोहन लाल शर्मा, जयपाल सिंह आदि का कहना है कि पार्किंग नहीं होने से चालक जगह-जगह बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े कर खरीदारी करने चले जाते हैं। इससे बाजार आने वाले अन्य लोगों व विभिन्न मोटर मार्गों से गुजरने वाले पर्यटकों के वाहन जाम में फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक पार्किंग बननी चाहिए। इसके लिए कई बार उपजिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन से मांग की जा चुकी है। उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि साहिया में वाहनों की पार्किंग के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बात करके व्यवस्था की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
साहिया। बाजार क्षेत्र में वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है। इससे हर समय जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। निर्धारित स्थान नहीं होने से वाहनों को अमलावा नदी के पुल व सड़कों के किनारों पर खड़ा किया जा रहा है। इससे मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों को रास्ता नहीं मिल रहा है।
साहिया बाजार आसपास के गांवों का केंद्र है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण खरीदारी के लिए आते हैं। इसके अलावा बाजार से होकर गुजरने वाले मोटर मार्ग से साहिया-क्वानू, साहिया-समाल्टा-माख्टी, साहिया-बडनु, साहिया-उदपाल्टा सहित कई मार्ग जुड़े हुए हैं। इसलिए बाजार से हर दिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। उधर, साहिया आने वाले लगभग 250 से 300 छोटे-बड़े वाहन बाजार क्षेत्र में ही सड़कों के किनारों व अमलावा नदी के पुल पर पार्क कर दिए जाते हैं। इस कारण क्षेत्र में जाम की स्थिति बन जाती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार भसीन, रविंद्र पाल सिंह, मोहन लाल शर्मा, जयपाल सिंह आदि का कहना है कि पार्किंग नहीं होने से चालक जगह-जगह बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े कर खरीदारी करने चले जाते हैं। इससे बाजार आने वाले अन्य लोगों व विभिन्न मोटर मार्गों से गुजरने वाले पर्यटकों के वाहन जाम में फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक पार्किंग बननी चाहिए। इसके लिए कई बार उपजिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन से मांग की जा चुकी है। उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि साहिया में वाहनों की पार्किंग के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बात करके व्यवस्था की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X