{"_id":"697cd6cfbefcc3d1c90cf514","slug":"land-grabbing-notorious-criminal-jitti-threatens-family-dehradun-news-c-5-drn1037-890669-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"जमीन हड़पने का खेल : कुख्यात बदमाश जित्ती ने परिवार को धमकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जमीन हड़पने का खेल : कुख्यात बदमाश जित्ती ने परिवार को धमकाया
विज्ञापन
विज्ञापन
- पीड़ित की तहरीर पर राजपुर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में करोड़ों की जमीन को धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के तहत हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि भूमाफिया ने एक कुख्यात बदमाश जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती के जरिये परिवार को जान से मारने की धमकी दी और लाखों के चेक भी छीन लिए। मसूरी निवासी बुजुर्ग अमरदेव खंडूड़ी ने पुलिस को बताया कि उनकी झाड़ीपानी में पैतृक संपत्ति है, जिसे बेचने के लिए उनकी मुलाकात संपूर्णानंद त्यागी, बलराम यादव और जगत राम डोगरा से हुई थी। आरोपियों ने इकरारनामा कर कुछ हिस्सा अपने नाम करवा लिया था, लेकिन भुगतान के लिए दिए गए उनके चेक बाउंस होने लगे थे। पीड़ित का आरोप है कि नवंबर 2025 में आरोपियों ने उन्हें बुलाकर धमकाया और जबरन चेक वापस ले लिए। इसके बाद उन्हें जित्ती नामक बदमाश के फोन आने लगे, जिसने धमकी दी कि यदि पूरी जमीन उनके (आरोपियों) नाम नहीं की तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा। पीड़ित ने बताया कि उनके घर के आसपास संदिग्ध लोग मंडरा रहे हैं, जिससे उनका परिवार दहशत में है। राजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है। जित्ती व अन्य आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में करोड़ों की जमीन को धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के तहत हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि भूमाफिया ने एक कुख्यात बदमाश जितेंद्र रावत उर्फ जित्ती के जरिये परिवार को जान से मारने की धमकी दी और लाखों के चेक भी छीन लिए। मसूरी निवासी बुजुर्ग अमरदेव खंडूड़ी ने पुलिस को बताया कि उनकी झाड़ीपानी में पैतृक संपत्ति है, जिसे बेचने के लिए उनकी मुलाकात संपूर्णानंद त्यागी, बलराम यादव और जगत राम डोगरा से हुई थी। आरोपियों ने इकरारनामा कर कुछ हिस्सा अपने नाम करवा लिया था, लेकिन भुगतान के लिए दिए गए उनके चेक बाउंस होने लगे थे। पीड़ित का आरोप है कि नवंबर 2025 में आरोपियों ने उन्हें बुलाकर धमकाया और जबरन चेक वापस ले लिए। इसके बाद उन्हें जित्ती नामक बदमाश के फोन आने लगे, जिसने धमकी दी कि यदि पूरी जमीन उनके (आरोपियों) नाम नहीं की तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा। पीड़ित ने बताया कि उनके घर के आसपास संदिग्ध लोग मंडरा रहे हैं, जिससे उनका परिवार दहशत में है। राजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है। जित्ती व अन्य आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
