{"_id":"697da75d7274d706050b5015","slug":"cm-dhami-inaugurated-the-two-day-bird-festival-in-kotdwar-uttarakhand-news-in-hindi-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: कोटद्वार में आज से दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे शुभारंभ करने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: कोटद्वार में आज से दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे शुभारंभ करने
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार
कोटद्वार में आयोजित बर्ड फेस्टिवल में देशभर के बर्ड वॉचिंग के शौकीन पक्षी प्रेमी पहुंचे हुए हैं। आज सीएम धामी यहां बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ करने पहुंचे।
सीएम धामी पहुंचे कोटद्वार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लैंसडौन वन प्रभाग, जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आज फेस्टिवल का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में प्रसिद्ध सिद्धबली हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
Trending Videos
शुक्रवार को ग्रास्टनगंज हेलिपैड पर क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी व भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल समेत कई भाजपा नेताओं और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: विधानसभा चुनाव; भाजपा मंत्रियों की सीट नहीं बदलेगी, कट सकता है टिकट, पार्टी आंकेगी लोकप्रियता
यहां से सीएम श्रीसिद्धबली मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद वे करीब पांच किमी दूर सनेह में आयोजित बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। बर्ड फेस्टिवल में देशभर के बर्ड वॉचिंग के शौकीन पक्षी प्रेमी पहुंचे हुए हैं। सुबह सात बजे से लैंसडौन वन प्रभाग के विभिन्न बर्ड वाचिंग ट्रेल में पक्षियों के दीदार करने के लिए पक्षी प्रेमी पहुंचे हुए हैं।
