{"_id":"697dcaafdb33e4360d089cd5","slug":"two-muslim-men-beaten-up-in-vikasnagar-accused-of-misbehaving-with-a-woman-dehradun-news-in-hindi-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vikasnagar: युवकों ने दुकान में महिला को किए अभद्र इशारे, हाथ पकड़ने की कोशिश, पति ने बदमाशों को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vikasnagar: युवकों ने दुकान में महिला को किए अभद्र इशारे, हाथ पकड़ने की कोशिश, पति ने बदमाशों को पीटा
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 31 Jan 2026 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला ने दो युवकों पर हाथ पकड़ने और गंदे इशारे करने के आरोप लगाए। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
मुस्लिम युवकों से मारपीट के आरोपी की पत्नी ने रुद्रसेना और अन्य की मौजूदगी में शुक्रवार को पुलिस से शिकायत की। महिला ने कहा उनसे छेड़खानी के कारण झगड़ा हुआ। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को रुद्रसेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। इस दौरान आरोपी की पत्नी भी उनके साथ थी। शिकायत में उन्होंने कहा वह बाजार में दुकान चलाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Dehradun: बजट को लेकर सीएम धामी ने कहा- पीएम मोदी उत्तराखंड का रखते हैं हमेशा ध्यान, इस बार भी उम्मीद
उनके पति भी दुकान में रहते हैं। घटना के दिन दोनों मुस्लिम युवक उनकी दुकान में आए। उन्हें अभद्र इशारे किए और उनका हाथ पकड़कर खींचने लगे। उनके पति ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान मारपीट शुरू हो गई। उन्होंने दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा ने बताया शिकायत की जांच की जा रही है।
