संवाद न्यूज एजेंसी
देहरादून। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से चकराता रोड पर एफआरआई की बाउंड्री के पास लोहे का जाल लगाने का व्यापारियों ने विरोध किया। उनका कहना है कि इससे सड़क पर जाम की स्थिति बनेगी और चौड़ाई कम होने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी।
पार्षद अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों को समझाने के लिए एनएचआई के अधिकारी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर भी पहुंचे। पार्षद ने कहा कि इस काम से स्थानीय लोगों के अलावा पंडितवाड़ी और राज विहार बाजार के व्यापारियों में नाराजगी है।
उन्होंने अधिकारियों को इससे होने वाली समस्याएं बताईं। लोगों का कहना है कि शहर में पार्किंग की मारामारी है और यह रेलिंग लगने से पार्किंग की व्यवस्था और ज्यादा प्रभावित हो जाएगी। बारिश में सड़क का पानी नाले में नहीं जाएगा। सड़क के बाईं तरफ जगह न रहने से दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाएगी। लोगों ने मांग की कि इससे अच्छा यह है कि सड़क के किनारे रेलिंग हटाकर टाइल लगा दी जाए ताकि साइड पटरी साफ-सुथरी रहे और पार्किंग की व्यवस्था भी बनी रहे। अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस दौरान पंडितवाड़ी बाजार एवं राज विहार बाजार के संदीप सिंघल, मुकुल शर्मा, सिद्धार्थ चौहान, अनिल, राजा, दीपक, चेतन गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट
कमेंट X