Coronavirus: उत्तराखंड में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में 52 फीसदी युवा, चार बुजुर्ग
- 21 से 30 वर्ष की आयु के बीच के हैं संक्रमित 24 युवा
- 60 साल से अधिक आयु के चार बुजुर्ग ही मिले पॉजिटिव
विस्तार
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा युवा आए हैं। प्रदेश में अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में लगभग 52 प्रतिशत युवा हैं। जबकि 50 साल से अधिक आयु के चार बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में नौ माह का बच्चा भी कोरोना से संक्रमित मिल चुका है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 46 लोग संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 24 अकेले देहरादून जनपद में मिले हैं। राज्य में 15 मार्च को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है। बुजुर्गों और बच्चों में कोरोना संक्रमण कम ही मिला है। प्रदेश में 21 से 30 आयु वर्ग के 24 युवा कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
जबकि 31 से 40 साल आयु वर्ग में सात, 41 से 50 आयु वर्ग में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 51 से 60 साल का कोई भी बुजुर्ग वायरस की चपेट में नहीं आया है। जबकि 61 से 70 साल के आयु वर्ग में चार मामले हैं।
ये है कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
आयु संक्रमित
00 से 10 वर्ष 01
11 से 20 वर्ष 05
21 से 30 वर्ष 24
31 से 40 वर्ष 07
41 से 50 वर्ष 05
51 से 60 वर्ष 00
61 से 70 वर्ष 04
प्रदेश में अब तक मिले 46 कोरोना संक्रमित मामलों में युवा ज्यादा हैं। प्रदेश के संक्रमित युवा प्रभावित क्षेत्रों से आए हैं। जिस कारण उनमें कोरोना का संक्रमण मिला है। प्रदेश में अभी तक सामुदायिक स्तर पर कोरोना वायरस नहीं फैला है, जिस कारण बुजुर्ग कम संक्रमित हुए हैं।
-युगल किशोर पंत, अपर सचिव स्वास्थ्य