बुरी खबर: LPG उपभोक्ताओं के लिए महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए अब कितने में मिलेगा
रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब प्रदेश में गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। एक जून से हुई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के बाद अब उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है।
आईओसी अधिकारियों के मुताबिक, देहरादून में सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 2.12 रुपए महंगा होकर 494 रुपए का हो गया। वहीं गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए महंगा होकर 713 रुपए का हो गया। जबकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 76.50 पैसे महंगा होकर 1270 रुपए का हो गया है।
वहीं हल्द्वानी में गैस सिलिंडर के दाम में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं पर भार नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके खातों में 48 रुपये बढ़कर आएंगे लेकिन नॉन सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलेगी। वहीं, कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम 78 रुपये की बढ़ाए गए हैं।
हल्द्वानी शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। नॉन सब्सिडी वालों को रसोई गैस के लिए 718 रुपये देने होंगे। अब तक एक सिलिंडर के लिए 670 रुपये चुकाने पड़ रहे थे। सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं को भी इतनी ही कीमत देनी होगी और उनके बैंक खाते में 224 रुपये 47 पैसे की सब्सिडी आएगी।
कामर्शियल सिलिंडर के लिए 1278 रुपये देने पड़ेंगे। अभी तक कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1200 रुपये देने पड़ रहे थे। गैस की बढ़ी कीमतें शुक्रवार से लागू हो गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि के बाद अब रसोई गैस के दाम बढ़ने से उपभोक्ता नाराजगी जता रहे हैं।