{"_id":"68bd1bf3439ff209c80b8ac5","slug":"lunar-eclipse-2025-gates-of-uttarakhand-char-dham-will-be-closed-afternoon-and-will-open-after-chandra-grahan-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandra Grahan: सूतक काल शुरू, चारों धाम के कपाट बंद, हरकी पैड़ी पर दोपहर में ही हुई सांध्यकालीन गंगा आरती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandra Grahan: सूतक काल शुरू, चारों धाम के कपाट बंद, हरकी पैड़ी पर दोपहर में ही हुई सांध्यकालीन गंगा आरती
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्रप्रयाग /उत्तरकाशी /गोपेश्वर
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 07 Sep 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण रात 9:56 बजे शुरू होगा। इसके साथ ही प्रदेश में चारधाम के साथ सभी मंदिरों के कपाट बंद हो गए हैं।। गंगा आरती भी दिन में हुई।

चारधाम
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
आज चंद्रग्रहण के कारण दोपहर 12.58 मिनट पर चारों धाम के कपाट बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान सांयकालीन आरती भी नहीं होगी। सोमवार को गर्भगृह की साफ-सफाई और अन्य धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के बाद पूजा-अर्चना और दर्शन शुरू हो जाएंगे।

Trending Videos
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि चंद्रग्रहण शुरू होने से सूतक काल 9 घंटे पहले लग गया है। जिससे पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, त्रियुगीनारायण, कालीमठ सहित अन्य मंदिरों के कपाट ग्रहणकाल तक बंद कर दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि चंद्रग्रहण रविवार रात 9:56 बजे शुरू होगा। बदरीनाथ और केदारनाथ के साथ-साथ नृसिंह मंदिर (ज्योतिर्मठ), योग बदरी (पांडुकेश्वर) और भविष्य बदरी सहित सभी मंदिर सूतक और ग्रहणकाल के दौरान बंद रहेंगे।
Uttarakhand: आपदा ने मचाई भारी तबाही...प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, जल्द तय होगा कार्यक्रम
वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट सोमवार सुबह तक बंद कर दिए गए। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी और गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि धाम के कपाट सूतक के समयानुसार बंद किए गए।