सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   mahanavami at two days in this navratri.

दो दिन रहेगा महानवमी पर पूजन का शुभ संयोग

ब्यूरो/अमर उजाला, हरिद्वार Updated Sun, 18 Oct 2015 10:48 AM IST
विज्ञापन
mahanavami at two days in this navratri.
विज्ञापन

तिथियों में फेरबदल के चलते इस बार एक नवरात्र बढ़ गया था। अब महानवमी को लेकर अलग-अलग धारणाएं व्यक्त की जा रही हैं। पंचांगों एवं शास्त्रों के अनुसार इस बार महानवमी का पूजन और यज्ञ 21 और 22 अक्टूबर दोनों दिन किया जा सकता है।

Trending Videos


गौरतलब है कि अमावस्या में नवरात्र आरम्भ तथा घट स्थापना निषिद्घ मानी गई है। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रियव्रत शर्मा के अनुसार यदि शुक्ल प्रतिपदा एक मुहूर्त से अल्प हो तभी अमावस्या में नवरात्र प्रारम्भ होगा अन्यथा नहीं। सूर्योदयांतर दसघटी तक अथवा अभिजीत मुहूर्त तक घट स्थापन के लिए उचित माना गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी कारण प्रतिपदा की पहली सोलह घड़ियां तथा चित्रा एवं वैघृति योगों के पूर्वार्द्घ भाग में नवरात्र का शुरु करना निषेद्घ बताया गया है। शास्त्रों की बाध्यता के कारण नवरात्र सोमवती अमावस्या के अगले दिन 13 अक्टूबर को मध्यान्ह काल में प्रारम्भ हुए। चूंकि प्रतिपदा तिथि उदय काल में 14 अक्टूबर को थी, अत: दोनों दिन प्रतिपदा तिथि मनाते हुए शैलपुत्री का पूजन किया गया।

दोनों दिन मनाई जा सकती है महानवमी

mahanavami at two days in this navratri.

अब महानवमी को लेकर अलग-अलग धारणाएं व्यक्त की जा रही हैं। अलबत्ता सभी पंचांगों एवं विद्वानों का मानना है कि दुर्गा अष्टमी 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी। महानवमी की पूजा इस दिन भी की जा सकती है। 22 अक्टूबर विजयदशी के दिन अपराजिता का पूजन होगा।

इस दिन नवमी तिथि दोपहर 11.58 बजे तक विद्यमान है और श्रवण नक्षत्र पड़ रहा है। इस समय का उपयोग नवमी का यज्ञ करने में किया जा सकता है। नवमी का पूजन विजयदशमी की सवेरे शास्त्रोक्त है।

गंगा सभा विद्वत् परिषद के सदस्य पंडित संजीव शास्त्री के अनुसार अपराजिता पूजन के साथ महानवमी मनाना उपयुक्त है। अलबत्ता अष्टमी के दिन भी नवमी पूजन किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed