{"_id":"5f2c29cdb641ec21b8420d66","slug":"mahant-narendra-giri-retorted-on-owaisi-statement-india-was-and-will-remain-a-hindu-nation","type":"story","status":"publish","title_hn":"राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर ओवैसी के बयान पर महंत नरेंद्र गिरि का पलटवार, कहा- भारत हिंदू राष्ट्र था और रहेगा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर ओवैसी के बयान पर महंत नरेंद्र गिरि का पलटवार, कहा- भारत हिंदू राष्ट्र था और रहेगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 06 Aug 2020 09:36 PM IST
विज्ञापन
सार
- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे पांच अगस्त

महंत नरेंद्र गिरी
- फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन को लेकर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र था और हिंदू राष्ट्र ही रहेगा। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।
विज्ञापन

Trending Videos
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि ओवैसी को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान मुस्लिम बहुसंख्यक होने के नाते अगर मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है तो भारत हिंदू बहुसंख्यक होने के बाद भी हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वास्तव में भारत हिंदू राष्ट्र ही है, लेकिन यहां सभी धर्मों का पूरा सम्मान है। दूसरे धर्मों को मानने वालों का भी हम सनातनी सम्मान करते हैं, उन्हें गले लगाते हैं और उनके प्रति आस्था भी रखते हैं, लेकिन जब कोई हमारे धर्म को ललकारता है और अपशब्द बोलता है तो हम उसका डटकर सामना करने को भी तैयार रहते हैं।
उन्होंने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण संविधान के दायरे में रहकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर ही हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोर्ट का फैसला आने और राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के बुलावे पर ही अयोध्या जाकर राम मंदिर का भूमि पूजन किया है। साधु संत अब हर साल पांच अगस्त को भगवान श्रीराम के गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे।
कमेंट
कमेंट X