{"_id":"65133002eda03b447b09f8c4","slug":"mla-rajpur-khajan-das-got-angry-over-the-delay-in-dehradun-news-c-5-1-drn1031-253384-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्लेमगेम खेलना बंद करें अधिकारी, वरना होगी कार्रवाई : खजानदास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्लेमगेम खेलना बंद करें अधिकारी, वरना होगी कार्रवाई : खजानदास
विज्ञापन


Trending Videos
Iस्मार्ट सिटी के कार्यों की लेटलतीफी पर भड़के विधायक, कहा- इंवेस्टर्स समिट से पहले ठीक करें सड़कें
I
I
I
Iबोले- कार्यदायी संस्था के ठीक से कार्य नहीं करने पर लगाएं जुर्मानाI
स्मार्ट सिटी कार्यों की लेटलतीफी पर विधायक राजपुर खजान दास भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। कहा कि अधिकारी आपस में ब्लेमगेम न खेलें, बल्कि समन्वय के साथ तेजी से कार्य कार्य करें। लापरवाह अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि जो संस्था कार्य नहीं कर रही है उस पर जुर्माना लगाएं। कहा कि इंवस्टर्स समिट से पहले सभी कार्य पूरे कराएं और दून की सड़कों को ठीक कराएं।
विधायक खजानदास ने स्मार्ट सिटी सहित लोनिवि, यूपीसीएल, जल संस्थान, पीआईयू, एवं निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खोदी गई सड़कों, नालियों, विद्युत लाइनों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। कहा कि स्मार्ट सिटी के धीमी गति से हो रहे कार्यों के कारण आम लोगों और व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
विधायक ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि अधिकारी एक-दूसरे विभाग पर बात डालने की आदतों से बाज आएं। कहा कि दिसंबर में प्रस्तावित इंवेस्टर्स समिट से पहले शहर की हर सड़क को ठीक कराएं। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 30 अक्टूबर तक अधिकतम कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान स्मार्ट सिटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Iपल्टन बाजार में फसाड कार्यों को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटनI
विधायक ने कहा कि देहरादून की ऐतिहासिक पहचान पल्टन बाजार में फसाड योजना के तहत छज्जों आदि के सात करोड़ से अधिक के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जिसका शीघ्र मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पल्टन बाजार के दोनों और 1.50 करोड़ लागत से गेटों निर्माण कराया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
I
I
I
Iबोले- कार्यदायी संस्था के ठीक से कार्य नहीं करने पर लगाएं जुर्मानाI
स्मार्ट सिटी कार्यों की लेटलतीफी पर विधायक राजपुर खजान दास भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। कहा कि अधिकारी आपस में ब्लेमगेम न खेलें, बल्कि समन्वय के साथ तेजी से कार्य कार्य करें। लापरवाह अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि जो संस्था कार्य नहीं कर रही है उस पर जुर्माना लगाएं। कहा कि इंवस्टर्स समिट से पहले सभी कार्य पूरे कराएं और दून की सड़कों को ठीक कराएं।
विधायक खजानदास ने स्मार्ट सिटी सहित लोनिवि, यूपीसीएल, जल संस्थान, पीआईयू, एवं निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खोदी गई सड़कों, नालियों, विद्युत लाइनों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। कहा कि स्मार्ट सिटी के धीमी गति से हो रहे कार्यों के कारण आम लोगों और व्यापारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि अधिकारी एक-दूसरे विभाग पर बात डालने की आदतों से बाज आएं। कहा कि दिसंबर में प्रस्तावित इंवेस्टर्स समिट से पहले शहर की हर सड़क को ठीक कराएं। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 30 अक्टूबर तक अधिकतम कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान स्मार्ट सिटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Iपल्टन बाजार में फसाड कार्यों को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटनI
विधायक ने कहा कि देहरादून की ऐतिहासिक पहचान पल्टन बाजार में फसाड योजना के तहत छज्जों आदि के सात करोड़ से अधिक के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जिसका शीघ्र मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पल्टन बाजार के दोनों और 1.50 करोड़ लागत से गेटों निर्माण कराया जाएगा।
कमेंट
कमेंट X