{"_id":"610d9bd98ebc3e3ca9168411","slug":"model-crew-station-will-curb-forest-fire-human-wildlife-conflict-city-news-drn386760988","type":"story","status":"publish","title_hn":"देहरादून : मॉडल क्रू स्टेशन से वनाग्नि, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर लगेगा अंकुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देहरादून : मॉडल क्रू स्टेशन से वनाग्नि, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर लगेगा अंकुश
न्यजू डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Sat, 07 Aug 2021 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
विभागीय अधिकारियों के अनुसार मॉडल क्रू स्टेशन में वनाग्नि व मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों के साथ ही गाड़ियां भी मुहैया कराई जाएंगी।

- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जिले के जंगलों में वनाग्नि की घटनाओं और मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए लच्छीवाला, झाझरा, आशारोड़ी और मसूरी में चार अत्याधुनिक मॉडल क्रू स्टेशन बनाए जाएंगे। मॉडल क्रू स्टेशन को लेकर न सिर्फ जमीनें चिन्हित कर ली गई हैं, वरन निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

Trending Videos
विभागीय अधिकारियों के अनुसार मॉडल क्रू स्टेशन में वनाग्नि व मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों के साथ ही गाड़ियां भी मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही कर्मचारियों को भी विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि देहरादून वन प्रभाग में पहले चरण में लच्छीवाला और आशारोड़ी में मॉडल क्रू स्टेशन तैयार किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए जमीनों को चिन्हित कर लिया गया है। बताया कि मॉडल क्रू स्टेशन में विदेशों की तर्ज पर अत्याधुनिक उपकरणों के साथ ही गाड़ियां भी मुहैया कराई जाएंगी। जानकारी मिलते ही मॉडल क्रू स्टेशन पर तैनात कर्मचारी अत्याधुनिक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचेंगे और जंगल की आग बुझाने के साथ ही मानव-वन्यजीव संघर्ष के लिए जिम्मेदार वन्यजीव को पकड़ने का काम करेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों वन मुख्यालय में बैठक के दौरान प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने देहरादून समेत सभी जिलों में मॉडल क्रू स्टेशन खोलने की बात कही थी। जिसे लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।