{"_id":"653e8a15abc3cbc8820fd374","slug":"mussoorie-news-governor-gurmeet-singh-visits-cartography-museum-in-george-everest-2023-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mussoorie: राज्यपाल ने जॉर्ज एवरेस्ट में किया कार्टोग्राफी संग्रहालय का भ्रमण, ली इतिहास की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mussoorie: राज्यपाल ने जॉर्ज एवरेस्ट में किया कार्टोग्राफी संग्रहालय का भ्रमण, ली इतिहास की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, मसूरी
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 29 Oct 2023 10:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Mussoorie News: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि संग्रहालय लोगों को सर जॉर्ज एवरेस्ट के कार्यों से अवगत कराएगा।

राज्यपाल ने किया कार्टोग्राफी संग्रहालय का भ्रमण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने जॉर्ज एवरेस्ट में कार्टोग्राफी संग्रहालय का भ्रमण किया। राज्यपाल ने कार्टोग्राफी के इतिहास, इससे जुड़े उपकरणों, महान भारतीय सर्वेक्षकों और द ग्रेट ट्रिगोनोमेट्रिकल सर्वे के विषय में जानकारी ली।

Trending Videos
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि संग्रहालय लोगों को सर जॉर्ज एवरेस्ट के कार्यों से अवगत कराएगा। साथ ही महान सर्वेयर नैन सिंह रावत, राधानाथ सिकदर द्वारा सीमित साधनों में किए गए कार्य लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर का काम पकड़ेगा रफ्तार, पहली बैठक हुई, पदाधिकारियों को मिली मंजूरी
उन्होंने कहा म्यूजियम में नई टेक्नोलॉजी और एआई का उपयोग किया जाना इसे विशेष बनाता है। बता दें कि यह संग्रहालय महान गणितज्ञ राधानाथ सिकदर और सर्वेयर पंडित नैन सिंह रावत को समर्पित है। 1832 में बने सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर मौजूद रहीं।