{"_id":"5b87680442c792464c73e7e4","slug":"naini-lake-water-level-full-after-long-time","type":"story","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: लंबे समय के इंतजार के बाद फुल हुई नैनी झील, जलस्तर 10.2 फुट पहुंचा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: लंबे समय के इंतजार के बाद फुल हुई नैनी झील, जलस्तर 10.2 फुट पहुंचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नैनीताल
Updated Thu, 30 Aug 2018 09:14 AM IST
विज्ञापन
naini lake
विज्ञापन
लंबे समय के इंतजार के बाद बुधवार को नैनी झील का जलस्तर महीने के सर्वाधिक स्तर 10 फुट से ऊपर पहुंच गया। अब झील लबालब भर गई है। यह नगरवासियों के साथ ही कई विभागों के अधिकारियों के लिए राहत की खबर है। जलस्तर एक फुट और बढ़ा तो डांठ खोलने की नौबत आ सकती है।
Trending Videos
इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक वर्षा कम हुई है। बारिश कम होना जुलाई तक चिंता का विषय बना रहा। सभी चिंता में थे कि अगर ठीक से बारिश नहीं न हुई तो नगर की पेयजल व्यवस्था का क्या होगा। झील ही नगर में पेयजल का पहला और आखिरी साधन है। अगर झील न भरी तो पेयजल में और कटौती करने की नौबत आ सकती थी, लेकिन अगस्त शुरू होते ही नगर में मूसलाधार बारिश हुई। इससे झील भरने की उम्मीद प्रबल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 अगस्त के बाद झील तेजी से भरने लगी। पांच दिन के दौरान हुई भीषण बारिश से जनजीवन तो प्रभावित हुआ, लेकिन झील भर गई। बुधवार को झील ने अगस्त के सर्वाधिक जलस्तर 10 फुट को पार कर लिया। झील नियंत्रण कक्ष के सुपरवाइजर रमेश सिंह ने बताया कि बुधवार को जलस्तर 10 फुट दो इंच मापा गया। अगस्त में झील का जलस्तर दस फुट होना चाहिए। जलस्तर एक फुट और बढ़ने पर डांठ खोलने की स्थिति बन सकती है।

कमेंट
कमेंट X