{"_id":"63cad449af63102de277571f","slug":"nainital-boating-in-naini-lake-has-become-expensive-after-fare-doubled-2023-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital: नैनीझील में बोटिंग करना हुआ महंगा, दो गुना बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital: नैनीझील में बोटिंग करना हुआ महंगा, दो गुना बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 20 Jan 2023 11:22 PM IST
विज्ञापन
सार
नैनीझील नैनीताल नगर का मुख्य आकर्षण है। यहां आने वाला पर्यटक नैनीझील में नौकायन जरूर करता है लेकिन बीते दस वर्षों से नौकायन की दरें नहीं बढ़ी थी।

नैनीताल में बोटिंग
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
नैनीताल भ्रमण पर आने और यहां नौकायन का लुत्फ लेने वाले सैलानियों समेत स्थानीय लोगों को भी अब नौकायन करने के लिए दो गुनी धनराशि खर्च करनी होगी। अब झील के पूरे चक्कर के 420 और आधे चक्कर के 320 रुपये देने होेंगे। दस वर्ष बाद किराए में बढ़ोत्तरी हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
उत्तराखंड में 'व्हाइट कर्फ्यू': चमोली के 47 गांव बर्फ से ढके, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद, जोखिम भरा हुआ सफर
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनीझील नैनीताल नगर का मुख्य आकर्षण है। यहां आने वाला पर्यटक नैनीझील में नौकायन जरूर करता है लेकिन बीते दस वर्षों से नौकायन की दरें नहीं बढ़ी थी। दस वर्ष पूर्व पालिका की ओर से झील के पूरे चक्कर का 210 और आधे चक्कर का 160 रुपये किराया निर्धारित किया गया था। बीते कुछ वर्षों से संगठन की ओर से इसे बढ़ाने की मांग की जा रही थी, लेकिन विरोध के चलते दरें नहीं बढ़ पाई।
Snowfall In Mussoorie: बर्फबारी के बाद चांदी सी दमकी पहाड़ों की रानी, खूबसूरत तस्वीरें देखकर आना चाहेंगे यहां
इस वर्ष पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। पालिका के प्रस्ताव के क्रम में किराया दो गुना कर दिया गया है। ईओ आलोक उनियाल ने बताया कि किराए का गजट नोटिफिकेशन किया जा चुका है। पालिका की ओर से लाइसेंस शुल्क भी एक हजार से बढ़ाकर दो हजार कर दिया गया है। इससे पालिका की करीब 12 से 15 लाख रुपये की आय होगी।
कमेंट
कमेंट X