{"_id":"5f9704fc0be57025e5418bf7","slug":"nainital-cm-trivendra-singh-rawat-inaugurates-water-quality-assessment-system-in-naini-lake","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: सीएम त्रिवेंद्र ने किया नैनीझील में जल गुणवत्ता आकलन प्रणाली का लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: सीएम त्रिवेंद्र ने किया नैनीझील में जल गुणवत्ता आकलन प्रणाली का लोकार्पण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 26 Oct 2020 10:51 PM IST
नैनीझील के जल से लोग आचमन कर सकें, इसके लिए प्रयासरत है सरकार: त्रिवेंद्र
विधायक संजीव की मांग पर रैमजे अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने की घोषणा की
सीएम बोले बलियानाले के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजनाओं पर हो रहा काम
त्रिवेंद्र सिंह रावत
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
नैनीझील हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग है। लिहाजा सरकार चाहती है कि नैनीझील का जल इतना शुद्ध हो कि हम उससे आचमन कर सकें। इसके लिए सरकार विशेष रूप से प्रयासरत है। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तल्लीताल डांठ में जिला प्रशासन और यूएनडीपी की ओर से नैनीझील में एक करोड़ की लागत से स्थापित हो रहे जल गुणवत्ता आकलन प्रणाली के लोकार्पण के दौरान कही।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक संजीव आर्य की मांग पर रैमजे अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने की स्वीकृति देते हुए कहा कि इस बाबत जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने नैनीझील के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।
सीएम ने कहा कि जल गुणवत्ता आकलन प्रणाली जल संरक्षण के साथ ही जल की निर्मलता को भी बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि नैनीताल में एसटीपी और पार्किंग बनाने को सरकार ने मंजूरी दे दी है। बलिया नाले पर अल्पकालीन और दीर्घकालीन दोनों योजनाओं पर काम किया जा रहा है। नारायण नगर में पार्किंग के लिए 25 बीघा भूमि आवंटित हो चुकी है। रानीबाग से हनुमानगढ़ी रोपवे का प्रस्ताव भी गतिमान है।
सौंग, जमरानी बांध बनने से 125 करोड़ की बिजली बचेगी
जल गुणवत्ता आकलन प्रणाली के लोकार्पण के दौरान सीएम रावत ने कहा कि सौंग और जमरानी बांध बनने से 125 करोड़ रुपये की बिजली की बचत होगी। अल्मोड़ा में तड़ागताल के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। स्थानीय शिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने आवास नीति के तहत स्थानीय शिल्प में बनाए जा रहे भवन में एक और मंजिल बनाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश में 720 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
जल गुणवत्ता के आंकड़े एसएमएस से लोगों तक पहुंचेंगे
कार्यक्रम में डीएम सविन बंसल ने कहा कि जल गुणवत्ता के सतत मापन के लिए मल्लीताल पंप हाउस और तल्लीताल एरिएशन प्लांट में सेंसर स्थापित किए गए हैं, जिनसे झील के पानी की गुणवत्ता संबंधित आंकड़ों को तल्लीताल डांठ में महात्मा गांधी के मूर्ति के पास एलईडी स्क्रीन पर आम जनमानस के लिए प्रसारित किया है। इतना ही नहीं, जल गुणवत्ता के विस्तृत आंकड़े एसएमएस और एप से भी लोगों तक पहुंचाए जाएंगे।
बीडी पांडे अस्पताल में 1.20 करोड़ की सुविधाओं का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत ने सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में 1.20 करोड़ की लागत से स्थापित जनसुविधाओं के साथ ही हिलांस किचन कैंटीन का भी शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने विकास भवन भीमताल और कलक्ट्रेट परिसर नैनीताल में स्थापित हिलांस कैंटीन का वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री रावत ने डीएम सविन बंसल द्वारा बीडी पांडे अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य सुविधाओं को स्थापित करने पर बंसल की तारीफ की। यहां संक्षिप्त संबोधन मे सीएम ने कहा प्रदेश सरकार हर नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, प्रमुख चिकित्साधीक्षक केएस धामी आदि मौजूद थे।
पुलिस ने जिपं अध्यक्ष और भाजपा नगर अध्यक्ष को मंच तक आने से रोका
सोमवार को यहां तल्लीताल डांठ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया और भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट को पुलिस ने मंच तक नहीं पहुंचने दिया। पुलिस के इस कदम से दोनों नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। सोमवार सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तल्लीताल डांठ में होने वाले कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच पहुंच गए। इसके कुछ देर बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट और भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह बिष्ट मंच की ओर बढ़े तो मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बिष्ट ने पुलिस को बताया कि वह भाजपा के नैनीताल मंडल के अध्यक्ष हैं, फिर भी पुलिस ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया और पीछे के रास्ते दर्शक दीर्घा में जाने को कहा।
आनंद बिष्ट पीछे के रास्ते पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां भी दर्शन दीर्घा में नहीं जाने दिया। इससे बिष्ट खासे गुस्सा गए। इसी बीच मंच पर बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पास में खड़े एक अधिकारी से कुछ कहा जिसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट को मंच पर जाने दिया गया। ऐसा ही कुछ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के साथ भी हुआ। जैसे ही बेला तोलिया ने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करना चाहा तो पुलिस ने रोक लिया। तब बेला वापस मुड़ीं और कार्यक्रम स्थल में एकदम पीछे जाकर खड़ी हो गईं। इसी बीच भाजपा नेता दयाकिशन पोखरिया की नजर जिला पंचायत अध्यक्ष पर पड़ी तो वह उनके पास पहुंचे। पोखरिया ने पुलिस को जिला पंचायत अध्यक्षा का परिचय दिया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मंच तक जाने के लिए रास्ता खोला।
सीएम का विरोध करने पहुंचे युकां कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का विरोध करने पहुंचे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सीएम के पहुंचने से पहले ही धर दबोचा। इस दौरान नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में उन्हें किसी तरह वाहन में बैठाकर पुलिस लाइन छोड़ दिया गया।
युवक कांग्रेस अध्यक्ष पवन जाटव के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह दस बजे तल्लीताल डांठ पर जुट गए। खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। कार्यकर्ताओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के बीच दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। बाद में पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को काबू कर एक वाहन में बैठाया और पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ दिया।
इस दौरान युकां अध्यक्ष जाटव ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी समेत हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सीएम का विरोध करने पहुंचने वालों में पवन जाटव, शादाब, सुमित, डैनी, आकाश, कुश, सौरभ, विक्की, अफसर, शाहिद आदि शामिल थे।
ज्ञापन देने पहुंचीं आशा कार्यकर्ताओं को कोतवाली ले गई पुलिस
मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने बीडी पांडे अस्पताल पहुंचीं आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ज्ञापन देने से पहले ही कोतवाली पहुंचा दिया। घंटों तक आशा कार्यकर्ता कोतवाली में बैठीं रहीं। इससे सरकार के प्रति आशा कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है।
आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में दर्जन भर से आशाएं सोमवार की सुबह ज्ञापन लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंची। वह बीडी पांडे अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहती थी। मौके पर मौजूद पुलिस ने आशाओं से कहा कि वह अस्पताल के बाहर सीएम को अपना ज्ञापन दे सकती हैं। यह सुन आशाएं अस्पताल के बाहर आ गईं।
इसी बीच बाहर पहले से तैनात महिला पुलिस ने आशाओं को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर कोतवाली पहुंचा दिया। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बाद तक आशाओं को कोतवाली के भीतर ठंड में बैठाए रखा। पुलिस की इस कार्रवाई पर आशा कार्यकर्ताओं ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल का कहना है कि वह पुलिस की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती हैं। कहा कि वह केवल ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे न कि विरोध प्रदर्शन के लिए। इस मौके पर पुष्पा मेहरा, सुमन बिष्ट, बीना उप्रेती, विमला ठठोला आदि शामिल थे।
पत्रकारों से भी धक्का-मुक्की पर उतरी पुलिस
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सोमवार को नगर के पत्रकारों को भी पुलिस का कोपभाजन बनना पड़ा। तल्लीताल डांठ में जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो देरी से पहुंचने वाले पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंचने दिया गया। बीडी पांडे अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने स्वयं कई पत्रकारों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया। यही स्थिति उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में भी रही, जहां कई पत्रकारों को मुख्य गेट पर ही रोक दिया गया जिस कारण वह कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके। पुलिस के इस व्यवहार को लेकर पत्रकारों में खासा गुस्सा है।
सीएम के जाने के बाद होटलों से निकले पर्यटक
नगर में सोमवार को देर शाम पर्यटकों की चहलकदमी से सरोवर नगरी गुलजार रही। सुबह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी, जिस कारण दिन में पर्यटन स्थलों और बाजार में सुनसानी छाई रही। दो बजे बाद मालरोड, पंतपार्क में पर्यटकों की भीड़ नजर आई। झील में भी पर्यटकों ने दोपहर बाद नौकायन किया। नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल चिड़ियाघर में सोमवार को 228 पर्यटक पहुंचे। वाटर फॉल में सर्वाधिक 359 पर्यटकों ने मौज मस्ती की, जबकि हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में 79 पर्यटक आए। केव गार्डन में 200 पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं के दीदार किए। वहीं बारहपत्थर में 90 पर्यटकों ने घुड़सवारी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।