{"_id":"5f20617b8ebc3e74a86cc293","slug":"nainital-naini-lake-water-level-high-after-heavy-rainfall-drainage-after-gate-open","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: सालों बाद नैनीझील में भर गया इतना पानी कि गेट खोलकर करनी पड़ी निकासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: सालों बाद नैनीझील में भर गया इतना पानी कि गेट खोलकर करनी पड़ी निकासी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नैनीताल
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 28 Jul 2020 11:09 PM IST
विज्ञापन
सार
- लबालब हुई नैनीझील, गेट खोलकर की पानी की निकासी
- निकासी के लिए एक इंच उठाया गया गेट, 10 फीट 4 इंच पर हुई पानी की निकासी

- फोटो : फाइल फोटो

Trending Videos
विस्तार
नैनीताल में कई वर्षों के बाद इस बार जुलाई में नैनी झील का जलस्तर मानक से अधिक होने पर सिंचाई विभाग को मंगलवार को झील के गेट खोलकर पानी की निकासी करनी पड़ी। विभाग ने अभी गेट को एक इंच उठाकर पानी की निकासी शुरू की है।
विज्ञापन
Trending Videos
बता दें कि शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण झील का जलस्तर 10 फीट 9 इंच पहुंच गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नैनीझील से पानी छोड़ने के लिए हर माह के अलग नियम हैं। नियमानुसार जुलाई के अंत तक झील का जलस्तर 8 फीट 6 इंच होना चाहिए। इससे अधिक होने पर पानी की निकासी होनी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे देखते हुए विभाग ने मंगलवार सुबह 9:30 बजे नैनी झील के निकासी गेट खोले। फिलहाल झील से एक इंच पानी की निकासी की जा रही है। सोमवार को झील का जलस्तर 10 फीट 4 इंच था, वहीं मंगलवार को यह बढ़कर 10 फीट 9 इंच पहुंच गया। झील से पानी छोड़ते समय मौके पर सिंचाई विभाग के ईई हरीश चंद्र सिंह, जेई दीनदयाल सती, जेई नीरज तिवारी, पर्यवेक्षक रमेश सिंह गैड़ा, रजत पांडे आदि थे।
कब कितना रहा जुलाई में नैनी झील का जलस्तर
सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 1981 के जुलाई में झील का जलस्तर 9.5 फीट, 1982 में 10 फीट, 1986 में 9.9 फीट, 1989 में 10 फीट, 1990 में 9.58 फीट, 1992 में 9.87 फीट और 1993 में 9.72 फीट रिकार्ड हुआ था।
2011 के जुलाई में खुले थे गेट
विभागीय अधिकारियों के अनुसार इससे पहले वर्ष 2011 में 29 जुलाई को झील के गेट खोले गए थे। तब नगर में रिकॉर्ड बारिश हुई थी। तीन मई से एक जुलाई के बीच झील का जलस्तर शून्य से नीचे रहा था लेकिन 29 जुलाई को यह 8.7 फीट पहुंच गया था। इस कारण विभाग को गेट खोलने पड़े थे।
जब मॉल रोड में आ गया था झील का पानी
इससे पहले 15 अगस्त 2012 को नैनीझील का पानी मॉल रोड के स्तर पर आ गया था। पांच सितंबर 2018 को भी नैनीझील का स्तर यहां लगाए गए 12 फीट के पैमाने से भी करीब 2 इंच बढ़कर तल्लीताल में मॉल रोड पर आ गया था।
झील के गेट खोलने का कलेंडर
झील से पानी की निकासी के लिए ब्रिटिश समय से ही बाकायदा कलेंडर बना हुआ है। अधिकारियों के अनुसार जून में झील का जलस्तर 7.5 फीट होने पर, जुलाई में 8.5 फीट, अगस्त में 11 फीट और सितंबर में 12 फीट होने पर गेट खोले जाते हैं।
2011 के जुलाई में खुले थे गेट
विभागीय अधिकारियों के अनुसार इससे पहले वर्ष 2011 में 29 जुलाई को झील के गेट खोले गए थे। तब नगर में रिकॉर्ड बारिश हुई थी। तीन मई से एक जुलाई के बीच झील का जलस्तर शून्य से नीचे रहा था लेकिन 29 जुलाई को यह 8.7 फीट पहुंच गया था। इस कारण विभाग को गेट खोलने पड़े थे।
जब मॉल रोड में आ गया था झील का पानी
इससे पहले 15 अगस्त 2012 को नैनीझील का पानी मॉल रोड के स्तर पर आ गया था। पांच सितंबर 2018 को भी नैनीझील का स्तर यहां लगाए गए 12 फीट के पैमाने से भी करीब 2 इंच बढ़कर तल्लीताल में मॉल रोड पर आ गया था।
झील के गेट खोलने का कलेंडर
झील से पानी की निकासी के लिए ब्रिटिश समय से ही बाकायदा कलेंडर बना हुआ है। अधिकारियों के अनुसार जून में झील का जलस्तर 7.5 फीट होने पर, जुलाई में 8.5 फीट, अगस्त में 11 फीट और सितंबर में 12 फीट होने पर गेट खोले जाते हैं।