{"_id":"686dd96be329e4ba8301e941","slug":"rishikesh-two-women-missing-after-being-swept-away-in-ganga-near-brahmapuri-search-continues-2025-07-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh: राम तपस्थली घाट पर गंगा में डूबीं मध्यप्रदेश से राम कथा सुनने आई मां-बेटी, तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh: राम तपस्थली घाट पर गंगा में डूबीं मध्यप्रदेश से राम कथा सुनने आई मां-बेटी, तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 09 Jul 2025 08:35 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश से आई मां बेटी राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गई थीं। इस दौरान दोनों गंगा के तेज बहाव में बहकर लापता हो गईं।

महिलाओं की तलाश करती टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऋषिकेश में सुबह ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के पास मां-बेटी स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गई। एसडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार, राम तपस्थली में राम कथा का आयोजन हो रहा है। मध्यप्रदेश से आई मां बेटी मनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय, कैलाश रस मोरियाना मध्य प्रदेश और गौरी(18) पुत्री मनीष उपाध्याय सुबह करीब 6:30 बजे राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tehri News: नहाते समय भिलंगना नदी में बहा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ, नहीं लगा कोई सुराग
इस दौरान वे दोनों गंगा की तेज धारा में बह गईं। टीम ने सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं लग सका है। बहाव अत्यधिक होने से टीम ने हरिद्वार जल पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य बैराज स्टाफ को भी अवगत करा दिया है।