{"_id":"68cd16caef5450095c00c53d","slug":"dehradun-disaster-16-year-old-pooja-breaks-down-having-lost-her-parents-and-home-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"देहरादून आपदा: पहले पिता का साया उठा, फिर मां ने छोड़ा, अब सिर पर छत भी नहीं, आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी पूजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देहरादून आपदा: पहले पिता का साया उठा, फिर मां ने छोड़ा, अब सिर पर छत भी नहीं, आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी पूजा
Dehradun
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार
देहरादून में आई आपदा ने 16 साल की पूजा को तोड़ कर रख दिया। पहले ही वह बहुत कुछ खो चुकी थी, लेकिन आपदा ने उससे बचा हुआ भी सब कुछ छीन लिया।

पूजा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
12 वर्ष पहले पिता गुजर गए। इससे एक वर्ष पूर्व मां छोड़कर चली गई थी। बचपन से एक कमरे के घर में भाइयों ने पाला अब आपदा ने वह घर भी छीन लिया। यह आपबीती सुनाते हुए मजाडा गांव निवासी 16 वर्षीय पूजा फफक कर रो पड़ी। उन्होंने कहा कि अब कैसे जीएंगे कुछ पता नहीं।

सहस्रधारा क्षेत्र में आई आपदा के बाद हर किसी ने कुछ न कुछ खोया। आपदा ने मजाडा की पूजा के दुखों का जख्म फिर से कुरेद दिया। जब वह चार वर्ष की थी तब पिता की मौत हो गई, इससे पहले मां ने छोड़ दिया था। उसे अपने माता-पिता का चेहरा भी सही से याद नहीं। पिता एक कमरे का घर छोड़कर गए थे, वर्षों से वह अपने तीन भाइयों के साथ इसी में रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपबीती सुनाते-सुनाते पूजा की आंखें भर आईं
अब आपदा ने उसे भी अपनी जद में ले लिया। अब आगे की जिंदगी कैसे गुजरेगी, पूजा कुछ नहीं समझ पा रही है। आपबीती सुनाते-सुनाते पूजा की आंखें भर आईं। बताया कि उसके भाई मजदूरी करके किसी तरह गुजारा कर रहे थे।
ये भी पढ़ें...Chamoli: बादल फटने से मचा कोहराम...पांच दिन बाद घर में बजनी थी शादी की शहनाई, मलबे में बह गए परिवार के अरमान
वह पढ़ाई भी कर रही थी, शायद वह अब कभी भी स्कूल नहीं जा पाएगी। आपदा की रात उनके घर से बाहर आते ही वह ढह गया। रातभर जंगलों और जख्मी पहाड़ों के रास्ते वह किसी तरह राहत कैंप में पहुंची।