{"_id":"64121e56178fc5c31d0aafb4","slug":"neo-metro-hopes-budget-dehradun-news-c-5-drn1005-103689-2023-03-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Budget 2023: बजट से दौड़ी दून में उम्मीदों की नियो मेट्रो, 101 करोड़ का हुआ प्रावधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Budget 2023: बजट से दौड़ी दून में उम्मीदों की नियो मेट्रो, 101 करोड़ का हुआ प्रावधान
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 16 Mar 2023 06:33 PM IST
सार
महाराष्ट्र के नासिक और देहरादून में एक साथ यह प्रोजेक्ट शुरू होगा। पीएमओ में इसे लेकर प्रजेंटेशन भी दिया जा चुका है
विज्ञापन
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में नियो मेट्रो प्रोजेक्ट रफ्तार पकड़ रहा है। बजट में नियो मेट्रो के लिए 101 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। बजट में रकम का प्रावधान करने से साफ है कि सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है।
Trending Videos
महाराष्ट्र के नासिक और देहरादून में एक साथ यह प्रोजेक्ट शुरू होगा। पीएमओ में इसे लेकर प्रजेंटेशन भी दिया जा चुका है। पीएमओ ने साफ किया है कि नासिक और दून समेत सभी शहरों में एक ही तकनीकी को साझा कर नियो चलाई जाए। इसके बाद बजट में सरकार की ओर से नियो मेट्रो के लिए 101 करोड़ रुपये मंजूर किया जाना बताता है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार गंभीर बनी हुई है। दून में नियो प्रोजेक्ट की लागत करीब 1600 करोड़ होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमीन और रूट पर बन चुकी सहमति
नियो मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) आईएसबीटी के पास बाजार दर अपनी 14645.48 वर्ग मीटर भूमि देगा। इस पर सहमति बन चुकी है। वहीं, दो रूटों पर भी सहमति बन चुकी है। पहला रूट आईएसबीटी से घंटाघर साढ़े आठ किमी लंबा होगा। दूसरा रूट एफआरआई से रायपुर तक 13.9 किमी लंबा होगा।
प्रदेश सरकार की ओर से बजट में 101 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे प्रोजेक्ट में तेजी आएगी। केंद्र सरकार का ग्रीन सिग्नल मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।
- जितेंद्र त्यागी, प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड