सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Nupur Sharma Controversy: BJP issued advisory to party spokespersons

Nupur Sharma Controversy: भाजपा प्रवक्ताओं के बयान अब पार्टी नेतृत्व के रडार पर, एडवाइजरी जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sun, 12 Jun 2022 11:07 AM IST
सार

केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रवक्ताओं, मीडिया प्रभारियों व सह प्रभारियों के लिए इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें उन्हें बयानबाजी व बहस करते समय संवेदनशील मसलों पर विशेष सावधानी बरतने और सही तथ्यों के आधार पर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

विज्ञापन
Nupur Sharma Controversy: BJP issued advisory to party spokespersons
नुपुर शर्मा - फोटो : Agency (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान पर विवाद के बाद प्रदेश भाजपा के सभी प्रवक्ता, मीडिया व सह मीडिया प्रभारी व टीवी डिबेट में शामिल होने वाले पैनेलिस्ट के बयान पार्टी नेतृत्व के रडार पर आ गए हैं। उन्हें पार्टी की ओर से राजनीतिक बहसों और बयानबाजी में तथ्यपरक तर्क रखने की सलाह दी गई है।

Trending Videos


राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके बाद उन्हें लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नुपूर के बयान पर भाजपा भी कुछ असहज दिखी है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टीवी बहसों में शामिल होने वाले प्रवक्ताओं और पैनेलिस्ट को अब ताकीद करके भेजा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रवक्ताओं, मीडिया प्रभारियों व सह प्रभारियों के लिए इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें उन्हें बयानबाजी व बहस करते समय संवेदनशील मसलों पर विशेष सावधानी बरतने और सही तथ्यों के आधार पर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें...Nupur Sharma: जुलूस निकाल रहे युवकों पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में पांच गिरफ्तार

पार्टी में 10 प्रवक्ता हैं और जबकि एक मीडिया व तीन सह मीडिया प्रभारी हैं। इनके अलावा पैनेलिस्ट की एक टीम भी है। मीडिया की एक टीम कुमाऊं मंडल में भी है। इस संबंध में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रवक्ताओं को केवल यह सलाह दी गई है कि वे टीवी या समाचार पत्रों में जो भी बयान देंगे, वह पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप हो। वे अपना पक्ष सही तथ्यों के साथ रखने की परंपरा का गंभीरता से निर्वहन करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed